Gopalganj News: पुलिस वालों ने हाथ दिखाकर रोकी ऑल्टो कार, फिर सीट के नीचे खोलते ही रह गए हैरान
Gopalganj News गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 310 टेट्रा पैक शराब जब्त की है। यह कार बुधवार की शाम बलथरी तिवारी टोला गांव के पास से पकड़ी गई थी। पुलिस ने कार चालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें पप्पू कुमार और संजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। Gopalganj News: बुधवार की शाम कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी तिवारी टोला गांव के पास पुलिस ने एक कार को हाथ दिखाकर रोका। इसके बाद उस कार की जांच शुरू हुई तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए। पुलिस ने तहखाने से 310 टेट्रा पैक शराब जब्त की। इस दौरान पुलिस ने कार चालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में वैशाली जिले के पातेपुर थाना अंतर्गत शाह बुजुर्ग गांव निवासी पप्पू कुमार तथा मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत दरधा मोहम्मदपुर बरदा गांव निवासी संजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी कर गुरुवार को उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम थाना क्षेत्र के बलथरी तिवारी टोला गांव के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक संदिग्ध कार को रोक कर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो 310 टेट्रा पैक (55 लीटर) शराब जब्त हुई। इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कर सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
हाजीपुर में लकड़ी के बॉक्स में शराब की तस्करी
हाजीपुर में उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर रोड स्थित मलंग स्थान के पास से एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही तस्कर ट्रक छोड़ कर चालक और सभी शराब तस्कर फरार हो गए। शराब तस्कर ट्रक पर लकड़ी का बाक्स बनाकर शराब छिपाकर ले जा रहे थे।
इस मामले में उत्पाद विभाग प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की पहचान करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार ट्रक से 112 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद अंग्रेजी शराब रायल स्टैग कंपनी का हरियाणा निर्मित बताया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात मद्य निषेध अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर रोड स्थित मलंग स्थान के पास तस्कर के द्वारा ट्रक पर लोड शराब को खपा रहे है।
सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, एएसआई पिंटू कुमार आदि की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि टीम के पहुंचते ही शराब तस्कर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर खड़े ट्रक की तलाशी ली तो उस पर लकड़ी का बाक्स बनाकर अंग्रेजी शराब छिपाया गया था।
उत्पाद विभाग ने ट्रक को जब्त कर ली है। बताया गया कि ट्रक से पुलिस ने कुल 995 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इस मामले में ट्रक के मालिक, चालक एवं अन्य तस्करों की पहचान कर प्राथमिकी के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।