Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज में मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा निकाल ले गए बदमाश, बाहर निकलकर की फायरिंग

    गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा चोरी कर ली और पास के पुआल के ढेर में आग लगा दी। ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की जिससे दो फायर कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस इसे जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है।

    By manoj kumar rai Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा चोरी (जागरण)

    संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। Gopalganj News: शुक्रवार को देर रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित एक मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्व मंदिर से उठा ले गए। इस बीच बदमाशों ने मंदिर के पास ही लगे पुआल के ढेर में आग लगा दी। ग्रामीणों के अनुसार बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर दो फायर कारतूस तथा तीन जिंदा कारतूस पुलिस की ओर से बरामद किए जाने की बात ग्रामीणों ने बताई है। हालांकि पुलिस इसेजमीन से जुड़ा दो पक्षों के बीच का विवाद बता रही है। पुलिस फायरिंग तथा कारतूस बरामद होने को लेकर पर कुछ भी कहने से बच रही है।

    जानकारी के अनुसार, शाहपुर गांव में सड़क के किनारे एक सरकारी जमीन पर ग्रामीणों ने जन सहयोग से मंदिर का निर्माण किया है। पिछले वर्ष 14 सितंबर को यहां हुए भव्य आयोजन के साथ हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।

    पुराने विवाद की वजह से चोरी की आशंका

    गांव का एक पक्ष उक्त सरकारी भूमि पर मंदिर निर्माण से खुश नहीं था। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब 1:00 बजे चार से पांच संख्या में पहुंचे बदमाशों ने मंदिर के अंदर से प्रतिमा निकाल ली। इसके बाद इन लोगों ने बगल में ही रखे पुआल के ढेर में आग लगा दी। इस बीच बदमाशों ने दो से तीन फायर भी किया। इसके बाद बदमाश प्रतिमा लेकर फरार हो गए।

    जानकारी मिलने पर गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू की। घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश तथा तनाव व्याप्त है। मंदिर की पुजारी वीरेंद्र भगत समेत गांव की डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने इस संबंध में लिखित आवेदन गोपालपुर थाने को दिया है।

    जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही। इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि वहां कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर न्यायालय से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी हो चुका है। इसी को लेकर यह विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने पीड़ित पक्ष के पास ही मंदिर की प्रतिमा होने की बात कही।

    पुलिस की लापरवाही आई सामने

    गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार की देर रात मंदिर से मूर्ति चोरी करने और आगजनी के बाद फायरिंग मामले में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पर पहुंची थी। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद पुलिस वापस लौट गई। पूरे घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश और तनाव था।

    इसके बावजूद शनिवार की सुबह मौके पर पुलिस बल या चौकीदार तक की तैनाती नहीं की गई थी। पुलिस बल की तैनाती नहीं होने से गांव में कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना बनी हुई है।

     ये भी पढ़ें

    Bihar Crime: बिहार में ऑनर किलिंग से सनसनी, भाई ने बहन और प्रेमी को हथौड़े से पीटकर मार डाला

    Buxar News: बक्सर पुलिस ने 24 घंटे में 18 लोगों को क्यों किया गिरफ्तार? एसपी ने लिया एक्शन