Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: बाइक में टक्कर मारने के बाद पोल से टकराई दारोगा की कार, 8 वर्षीय बच्चे की मौत; ग्रामीणों ने बनाया बंधक

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 07:33 PM (IST)

    गोपालगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तबादला होने पर योगदान देने जा रहे दारोगा की कार अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मारने के साथ ही पोल से टकरा गई। इस घटना में पास खड़े 8 वर्षीय बच्चे की पोल और कार की चपेट में आने से दबकर मौत हो गई। इस घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया है।

    Hero Image
    मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। कटेया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कटेया थाना क्षेत्र के भोरे-पंचदेवरी मुख्य पथ पर गहनी चकिया गांव के समीप एक दारोगा की कार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में एक बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे के बाद उग्र लोगों ने कार सवार दो दारोगा को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीओ, एसडीपीओ और कई थाना की पुलिस ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    तबादला होने पर योगदान देने जा रहे थे दारोगा

    जानकारी के अनुसार, भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार का तबादला कुचायकोट थाना में हो गया था। तबादले के बाद वह अपनी कार में सवार होकर जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार के साथ कुचायकोट थाना में योगदान करने जा रहे थे।

    इसी बीच जैसे ही उनकी कार गहनी चकिया गांव के समीप पहुंची कि अचानक कार अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मारने के साथ ही पोल से टकरा गई। इस घटना में पास खड़े गहनी चकिया गांव निवासी मंटू गुप्ता के आठ वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की पोल और कार की चपेट में आने से दबकर मौत हो गई।

    लोगों ने बनाया बंधक

    बाइक सवार विनोद दुबे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद उग्र लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही दोनों दारोगा को बंधक बना लिया। बंधक बने दोनों दारोगा को लोगों ने घेरकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

    मौके पर पहुंचे कटेया थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच उग्र लोग मानने को तैयार नहीं हुए। हथुआ एसडीओ अभिषक कुमार चंदन और एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।

    करीब चार घंटे तक बंधक बने दोनों आरोपित को मुक्त कराने के साथ ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

    लोगों के हंगामा की सूचना मिलने के बाद भोरे, उचकागांव, विजयीपुर और कटेया सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी।

    यह भी पढ़ें- 

    Patna News: पटना में दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार युवती को हाईवा ट्रक ने कुचला; सड़क पर लगा जाम

    बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा, दो डॉक्टरों की हुई दर्दनाक मौत