Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज के लोगों के लिए खुशखबरी, 230 पुराने तालाबों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा एलान

    बिहार के गोपालगंज जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके तहत 230 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। मनरेगा के तहत जिले की सभी 230 पंचायतों में एक-एक मॉडल तालाब बनाने की योजना पर भी काम प्रारंभ किया गया है। गर्मी में तालाबों में पानी की कमी न हो इसके तहत संबंधित तालाब के आसपास मोटर चालित पंप लगाए जाएंगे।

    By Mithilesh Tiwari Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 25 Jan 2025 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    पुराने तालाबों का होगा जीर्णोद्धार। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत इस साल 230 तालाबों का जीर्णाेद्धार कराया जाएगा। जिले में पूर्व में चिह्नित किए गए 887 तालाबों में से पहले चरण में 198 तालाबों की दशा को सुधारने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे चरण में इन तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

    लगातार गिरते जलस्तर में सुधार की पहल के बाद जिले में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जिले में 3100 तालाबों को चिह्नित कर उनका जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया था।

    पहले चरण में एक एकड़ से अधिक 887 तालाबों को चिह्नित कर उनका जीर्णोद्धार करने का काम बीते साल में शुरू किया गया। अब 198 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है।

    अब इन तालाबों में पानी भी मौजूद रहने लगा है। इस साल शेष बचे 693 तालाबों में से 230 तालाबों के जीर्णोद्धार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

    सभी पंचायत में एक-एक मॉडल तालाब निर्माण की योजना

    मनरेगा के तहत जिले की सभी 230 पंचायतों में एक-एक मॉडल तालाब बनाने की योजना पर भी काम प्रारंभ किया गया है। इन तालाबों में साल के 12 माह तक लगातार पानी का स्तर सामान्य बनाए रखने के लिए विद्युत चालित पंप लगाए जाने की योजना है।

    ताकि तालाबों में कभी भी पानी की कमी जैसी समस्या पैदा नहीं हो। इस योजना के तहत 13 पंचायत में तालाब निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

    उपेक्षित पड़ा हथुआ प्रखंड का कुबहीं तालाब

    पानी भरने के लिए लगेगा विद्युत चालित पंप

    वैसे तालाब जिनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है, वहां गर्मी के दिन भी पानी की कमी नहीं होगी। इसके तहत संबंधित तालाब के आसपास मोटर चालित पंप लगाए जाएंगे।

    पंप के सहारे ऐसे तालाब में गर्मी के दिन में पानी भरने की व्यवस्था होगी। ताकि इन तालाबों में सालों भर पानी भरा रह सके।

    भव्य दिखेंगे चिह्नित किए गए पुराने तालाब

    पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार के दौरान इस बात का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है कि तालाब की भव्यता कहीं से भी कम नहीं दिखे।

    इसके लिए तालाब के चारों ओर पौधों को लगाने की भी योजना है। ताकि पेड़ की छाया के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सके।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Land Mutation: बिहार में इस जिले के जमीन मालिकों को राहत! दाखिल खारिज को लेकर DM ने जारी किया नया ऑर्डर

    Patna News: बिहटा के लोगों के लिए खुशखबरी, इस जगह बनने जा रही सड़क; जाम से मिलेगी मुक्ति