Bihar New Bypass Road: बिहार के इस जिले में बनेगा 12.60 KM लंबा बाइपास, 126.54 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
मांझा प्रखंड गोपालगंज में दानापुर एनएच 27 से तुरकाहां एनएच 531 तक 12.60 कि.मी. बाईपास सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। 126.54 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। इस बाईपास के बनने से गोपालगंज शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी और सिवान से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले लोगों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा।

संवाद सूत्र, मांझा (गोपालगंज)। मांझा प्रखंड के दानापुर एनएच 27 से तुरकाहां एनएच 531 तक करीब 12.60 किलोमीटर बाइपास सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने भूमि सर्वे कर उसकी मापी का कार्य प्रारंभ कर दिया है। 12.60 किलोमीटर लंबी इस बाइपास सड़क के निर्माण के लिए 126.54 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इस बाइपास सड़क के निर्माण की घोषणा की गई थी। घोषण के बाद जल्छ ही इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई। करीब 126.54 करोड़ की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग सड़क निर्माण के लिए निविदा की प्रकिया में जुट गया है।
बाइपास सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने को लेकर भूमि का सर्वे व उसकी मापी का कार्य तेज हो गया है। सूत्रों ने बताया कि दानापुर एनएच 27 से तुरकाहां एनएच 531 तक करीब 45 फीट चौड़ी बाइपास सड़क का निर्माण होगा। इसके निर्माझा से लोगों को शहर के जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
बाइपास बन जाने से सिवान से आकर गोपालगंज के पूरब दिशा मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण की ओर जाने के लिए लोगों को गोपालगंज शहर में नहीं आना पड़ेगा। इसके अलावा शहर के जाम में फंसने का टेंशन भी नहीं रहेगा। इसके निर्माण के बाद शहर में प्रवेश किये बिना ही मांझा प्रखंड के दानापुर एनएच 27 तक आसनी से पहुंचा जा सकेगा।
दानापुर से निकलेगी आउटर रिंग रोड
यह आउटर रिंग रोड मांझा प्रखंड के दानापुर एनएच 27 से निकलकर मांझागढ़ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए मांझा पुरानी बाजार नहर, नारायणी विशुनपुर, देवापुर शेखपुदील, कबिलासपुर होते हुए तुरकाहां एनएच 531 तक पहुंचेगी।
इस रोड के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इस रोड का निर्माण हो जाने से एनएच-27 का एनएच-531 से सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा।
साथ ही बेतिया-मोतिहारी-सिवान आदि जिलों एवं गोपालगंज शहर गन्ना ढुलाई के लिए गन्ना किसानों के उपयोग में लाए जाने के लिए यह मुख्य पथ साबित होगा।
इससे गोपालगंज शहर को गन्ना ढुलाई के समय निरंतर लगने वाली जाम की समस्या से जिलावासियों को निजात मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Bihar New Railway Line: बिहार में यहां बिछेगी 53 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, पूरा हुआ सर्वे का काम
ये भी पढ़ें- पटना आने-जाने वालीं छह फ्लाइटें की गईं रद, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।