गोपालगंज के किसानों के पास सुनहरा अवसर, डेयरी फार्मिंग पर मिल रही भारी सब्सिडी; आज ही करें अप्लाई
गोपालगंज में डेयरी फार्म खोलने पर सरकार किसानों को 50% तक का अनुदान दे रही है। अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को 75% तक की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के तहत किसानों को डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें गुजरात और हरियाणा भेजा जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को जिला गव्य पदाधिकारी को आवेदन करना होगा।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Dairy Farming: अब गाय पालन तथा डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई पहल की है। दस या बीस गाय का डेयरी फार्म खोलने के लिए गव्य विभाग सामान्य जाति के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देगा।
अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के किसानों के लिए और अधिक अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। इस वर्ग के युवा किसानों को डेरी फार्म खोलने के लिए लागत का 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
योजना का लाभ लेने के लिए देना होगा आवेदन
अनुदान के साथ ही चयनित किसानों को गव्य पालन प्रशिक्षण भी देगा। प्रशिक्षण के लिए किसानों को गुजरात तथा हरियाणा भेजा जाएगा। योजना का लाभ पाने के लिए बस किसानों को जिला गव्य पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।
आवेदन मिलने के बाद पदाधिकारी विभागीय पदाधिकारी स्क्रीनिंग समिति की बैठक में आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद आवेदक की उपस्थिति में ऋण स्वीकृति के लिए सीधे बैंकों के पास भेज दिया जाएगा।
जिले में खेती के साथ ही किसान व्यापक पैमाने पर गौ पालन करते हैं। गौ पालन किसानों के आय का एक मुख्य साधन भी है। खासकर दियारा इलाके में खेती के बाद गाय पालन किसानों की जीविका का मुख्य साधन है।
सरकार भी डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी समय से योजनाएं चला रही है। अब इन योजनाओं में एक कड़ी और जुड़ गई है।
50 से 75 फीसदी तक का अनुदान
केंद्र प्रायोजित इस योजना में गाय पालन तथा डेयरी फार्म खोलने के लिए अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। अनुदान की राशि सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए लागत का 75 प्रतिशत है। हालांकि, इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिनके पास दो एकड़ अपनी या लीज पर ली गई जमीन होगी।
जो युवा किसान इन शर्तों को पूरा करते हैं, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए जिला गव्य कार्यालय में आवेदन देना होगा। आवेदन देने के बाद युवा किसानों को विभाग डेयरी फार्म खोलने के लिए अनुदानित दर पर ऋण देने की पहल करेगा।
योजना की मुख्य बातें
- सामान्य किसानों को 50 व एससी, एसटी को 75 प्रतिशत मिलेगा अनुदान।
- गाय पालन को बढ़ावा देने को शुरू की गई नई योजना।
- दो एकड़ जमीन की है आवश्यकता।
- दो गायों से लेकर बीस गायों को खरीद के लिए मिलेगा लोन।
अनुदान लेने का तरीका
- जिला गव्य विभाग को देना होगा आवेदन।
- आवेदन के साथ जमा करना होगा जमीन के कागजात की छाया प्रति।
- दो एकड़ जमीन होने पर दो से बीस गाय की खरीद के लिए मिलेगा अनुदान।
- सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम सात लाख रुपये का अनुदान।
- धरातल जहां डेयरी फार्म लगानी है, उसका निरीक्षण करने के बाद विभाग देगा स्वीकृति।
- कोई भी व्यक्ति कर सकता है आवेदन।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।