Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज के लोगों के लिए खुशखबरी, 284 सड़कों की बदलेगी सूरत; यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:51 AM (IST)

    गोपालगंज के लोगों को नीतीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। इस साल जिले के ग्रामीण इलाकों की कुल 284 सड़कों की सूरत बदलेगी। इन सड़कों के निर्माण में 546 करोड़ 63 लाख 62 हजार तीन सौ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत जिले में सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिसका फायदा सभी प्रखंडो को मिलेगा।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत गोपालगंज में होगा सड़क निर्माण

    मिथिलेश तिवारी,गोपालगंज। इस साल जिले के ग्रामीण इलाकों की कुल 284 सड़कों की सूरत बदलेगी। इन सड़कों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन पर 546 करोड़ 63 लाख 62 हजार तीन सौ की राशि खर्च की जाएगी।

    मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत जिले में कुल 629.870 किलोमीटर सड़क के निर्माण, उन्नयन व नवीनीकरण को लेकर सरकार के स्तर पर स्वीकृति मिल गई है।

    जिले के सभी प्रखंडों को मिलेगा फायदा

    इस योजना का लाभ जिले के सभी प्रखंडों को मिलेगा। विभागीय स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के स्तर पर किया जाएगा।

    जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 284 सड़कों का चयन किया गया है।

    • ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एक के तहत 268.479 किलोमीटर लंबी 124 सड़क का निर्माण किया जाएगा।
    • ग्रामीण कार्य विभाग दो के तहत 137.369 किलोमीटर लंबी 54 सड़क तथा ग्रामीण कार्य विभाग हथुआ में 224.017 किलोमीटर लंबी 106 सड़कों का निर्माण होगा।

    ग्रामीण विकास विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत चयनित की गई सभी सड़कों की लंबाई एक से पांच किलोमीटर है। इनमें कई सड़कें ऐसी भी हैं, जो ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क से जोड़ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों के पुनर्निर्माण को स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय स्तर पर इनके टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस साल के मध्य तक सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की योजना है।

    सदर प्रखंड के आसपास इन सड़कों का होगा निर्माण

    ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिन ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण को स्वीकृति दी गई है, उनमें सदर प्रखंड के आसपास की कररिया-उत्तर टोला कोटवां सड़क, मानिकपुर छठ स्थान सड़क, जादोपुर बाजार से वृति टोला सड़क, एनएच 27 बंजारी से नरकटिया सड़क, मशानथाना पूरब पट्टी सड़क, एकडेरवा टोला सड़क।

    जादोपुर से बरईपट्टी सड़क, नवादा बाजार में मुंगरहां सड़क, कररियासे नवादा हरिजन टोला सड़क, मानिकपुर से डोमाहाता सड़क, तिरबिरवां से रजोखर होते हुए सहदुल्लेपुर सड़, एकडेरवा कोहार टोली सड़क, तुरकहां रेलवे ढाला से चौरांव सड़क, खैरटिया मोड़ सड़क, लखपतिया मोड़ मस्जिद सड़क।

    मानिकपुर- जगीरी टोला सड़क, एकडेरवां-मैनपुर-मशानथाना से जंगी राय के टोला सड़क, एकडेरवा शिदेनी सिंह के टोला सड़क, खैरटिया टोला से अहिरटोली सड़क, भितभेरवां-मेहंदिया सड़क, भितभेरवा से रामजी मांझी के घर तक सड़क, हेमबरदहां से डुमरिया मौजा सड़क, जादोपुर-थावे मंदिर सड़क, डुमरिया से ख्वाजेपुर सड़क आदि प्रमुख हैं।

    कुचायकोट के आसपास इन सड़कों का होगा निर्माण

    कुचायकोट प्रखंड के योगीपुर से मुसहर टोली, कुचायकोट से हनवा टोला, गोपालपुर से रामपुर भैसहीं, मतेया खास से दक्षिण टोला, कन्हई राम के टोला से जलालपुर, बघउच से बंजरिया, पुरखास रोड, यूपी सीमा से कोटनरहवां, बथना हरिजन टोला सड़क, सासामुसा-सिरिसिया पथ, मुसहर टोला से कर्तानाथ मंदिर सड़क।

    अहियापुर सड़क, बेलवा-लक्ष्मीपुर से चैलवा सड़क, करबाला से बेलवारी पट्टी असंदा रोड, बलिया टोला-बलेसरा रोड, कमकर टोला रोड शेरपुर, महुअलिया तिवारी टोला सड़क।

    बेलवा ओझा टोला सड़क, बेलबनवा पथ, जगन्नाथपुर रोड, सुक्रौली पथ, मल्लाह टोली सल्लेहपुर पथ, मलहीं-नारायणपुर सड़क, भोपतापुर-जलालपुर सड़क तथा सासामुसा-हरिहरपुर पथ प्रमुख हैं।

    थावे व उचकागांव प्रखंड में इन सड़कों का निर्माण

    थावे उचकागांव प्रखंड में आरसीसी रोड जगमलवा, एकडेरवा-हरदियां, हरखुआ-रामचंद्रपुर, थावे-इंद्रवां, धतिवना पंचायत भवन सड़क, रामचंद्रपुर-बाबू हाता सड़क, चनावे से दुसाध टोजी, बेदु टोला से खानपुर, हरखुआ से रामचंद्रपुर।

    बालाहाता सड़क, बीरवट बाजार सड़क, हरिजन टोला चकयोगा सड़क, ब्रह्माइन सड़क, मुड़ा मोड से घोड़ा घाट, पीपराही तिवारी टोला सड़क, नरकटियागंज से श्यामपुर, नवादा परसौनी से ईदगाह टोला आदि सड़क प्रमुख हैं।

    किस प्रखंड में कितनी सड़क का होगा निर्माण

    प्रखंड
    सड़कों की संख्या
    गोपालगंज 26
    कटेया 08
    कुचायकोट 50
    पंचदेवरी 29
    थावे 11
    बैकुंठपुर 17
    बरौली 17
    मांझा 12
    सिधवलिया 08
    हथुआ 38
    भोरे 26
    उचकागांव 15
    फुलवरिया 22
    विजयीपुर 05

    ये भी पढ़ें

    Bihar: खुशखबरी! पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन सड़क एलाइनमेंट को मिली मंजूरी

    कोईलवर से दीघा जेपी सेतु तक 35 मिनट में तय कर सकेंगे सफर, पटना में बनेगा नया हाईवे; 4 जिलों को फायदा