कोईलवर से दीघा जेपी सेतु तक 35 मिनट में तय कर सकेंगे सफर, पटना में बनेगा नया हाईवे; 4 जिलों को फायदा
कोईलवर से दीघा जेपी सेतु तक अब 35 मिनट में सफर तय कर सकेंगे। बिहटा मनेर दानापुर और पटना की घनी आबादी से दूर गंगा-सोन के किनारे फोरलेन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। तकनीकी विशेषज्ञ और सलाहकार घनी आबादी से दूर तटबंध से उत्तर खाली जमीन को एक्सप्रेसवे के लिए उपयुक्त बताया है। इस हाईवे के निर्माण होने से लोगों की यात्राएं और सुगम हो जाएंगी।

जितेंद्र कुमार, जागरण संवाददाता, पटना। बक्सर-पटना फोरलेन का नया विकल्प घनी आबादी से दूर कोईलवर से दीघा जेपी सेतु तक 35 मिनट में पहुंचने के लिए नए हाईवे का निर्माण कराया जाएगा।
भोजपुर, बक्सर, सारण और वैशाली के लोगों के लिए दीघा जेपी सेतु से परेब एनच 30 की दूरी मात्र 36 किलोमीटर रह जाएगी।
दीघा-दीदारगंज जेपी गंगा पथ की तरह गंगा और सोन के किनारे एलिवेटेड रोड और मनेर से परेब के बीच 11 किलोमीटर पुरानी सड़क को इस परियोजना में फोरलेन में विकसित कर शामिल कर लिया जाएगा।
जाम से मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश की ओर से पटना, सारण और वैशाली जिले के बीच आवागमन के लिए बक्सर फोरलेन से बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड से शहरी आबादी के बीच जाम में फंसने की परेशानी दूर हो जाएगी।
प्रस्तावित एलिवेटेड रोड शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल और दीघा जेपी सेतु से जुड़ेगा, जिससे लंबी दूरी कम से कम समय में तय करना संभव होगा। तकनीकी विशेषज्ञ और सलाहकार सर्वेक्षण कर एलाइनमेंट के एक लिए अगले सप्ताह रिपोर्ट सौंपेंगे।
नई परियोजना के लिए पहले शाहपुर से मनेर तक सोन गंगा सुरक्षा बांध की जमीन उपयोग करने की योजना थी। तकनीकी विशेषज्ञ और सलाहकार घनी आबादी से दूर तटबंध से उत्तर खाली जमीन को एक्सप्रेसवे के लिए उपयुक्त बताया है।
तकनीकी सलाहकार का मत है कि सोन-गंगा सुरक्षा तटबंध के किनारे पुराना एनएच-30 के अलावा कटाव पीड़ितों का बांध पर अतिक्रमण है। सुरक्षा बांध से दूर खाली जमीन का उपयोग और शेरपुर में सारण की ओर दीघवारा गंगा पुल से जोड़ने से उपयोगिता बढ़ जाएगी।
फोरलेन में बदल जाएगी सड़क
मनेर से परेब तक जल संसाधन विभाग की सड़क बनी हुई है। जल संसाधन विभाग इसे चौड़ीकरण के लिए 71.30 करोड़ की निविदा भी बीते 25 जनवरी को कर दी है। नई परियोजना की मंजूरी के बाद यह सड़क फोरलेन में बदल जाएगी।
दीघा से दीदारगंज के बीच 21 किलोमीटर की दूरी घंटे भर में लोग तय नहीं पाते थे। जेपी गंगा पथ से महज 20 मिनट में पहुंचने की सुविधा मिल गई है। इसी तरह दीघा से परेब तक 36 किलोमीटर प्रस्तावित नई सड़क परियोजना 35 मिनट में पहुंचा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।