Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार-झारखंड के बीच सफर होगा और भी आसान, मक्खन हो जाएगी 25 KM की सड़क; CM ने की घोषणा

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले के इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा की है। यह सड़क मार्ग बिहार और झारखंड को जोड़ता है और प्रतिदिन 10 हजार से अधिक वाहन इस पर चलते हैं। चौड़ीकरण से इस क्षेत्र के 2 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि वर्षों से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी।

    By neeraj kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 13 Feb 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार-झारखंड के बीच सफर होगा और भी आसान, मक्खन हो जाएगी 25 KM की सड़क

    जागरण संवाददाता, गया। बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र इमामगंज सलैया सड़क मार्ग के आसपास रहने वाले 100 से अधिक गांव के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बड़ी सौगात देकर गए हैं। इमामगंज सलैया सड़क मार्ग की लंबाई करीब 25 किलोमीटर है, जो बिहार के गया को झारखंड के चतरा और पलामू जिले से जोड़ने का काम करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह मार्ग अति महत्वपूर्ण है, जिसपर प्रतिदिन 10 हजार छोटे व बड़े वाहन चलते हैं, लेकिन सिंगल सड़क होने के कारण बराबर लोग परेशानी का सामना करते थे। वर्षों से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी।

    वहीं, लोगों की परेशानी को देखते हुए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के दौरान इमामगंज पहुंचे और समस्या का निदान करते हुए इमामगंज सलैया सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा की।

    2 लाख की आबादी को मिलेगा सड़क का लाभ

    चौड़ीकरण होने से बिहार और झारखंड की 2 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही यह मार्ग बनने से आवागमन भी सुलभ और सरल हो जाएगा। बेफिक्र होकर लोग इमामगंज सलैया मार्ग पर चलेंगे।

    माहौल बदला, समय बदला और सरकार का विचार भी बदला

    जिले का इमामगंज प्रखंड कभी चर्चित प्रखंडों में आता था, जहां कभी प्रतिबंधित दो संगठनों के बीच बराबर जंग छिड़ी रहती थी। इस क्षेत्र में कई दशक तक खराब माहौल रहा है। इस बीच लगातार हत्या जैसे अपराध हुआ करते थे। माहौल बदला समय बदला तो सरकार का विचार भी बदल गया। अब इस मार्ग पर रहने वाले लोगों की जिंदगी संवारने और सुधारने के लिए नीतीश सरकार ने एक अनोखी पहल की है।

    आवागमन में होगी सहूलियत

    जब मार्ग बेहतर होगा तो कम्युनिकेशन भी अच्छी होगा। लोगों को आवागमन करने में भी काफी सहूलियत होगी। इस मार्ग पर अन्य सुविधाएं भी सरकार धीरे-धीरे उपलब्ध कराने में लगी है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की जिंदगी संवर जाएगी।

    स्थानीय लोगों की मानें तो पहले इस मार्ग पर चलना बहुत ही दुर्लभ और जोखिम भरा हुआ करता था। अब 2025 में यह मार्ग को बेहतर बनाने की पहला शुरू की गई है। साथ ही आसपास गांव में जन सुविधा पहुंचाने का भी कार्य होगा। मुख्यमंत्री की इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है।

    इमामगंज सलैया मार्ग बनाने की मांग बहुत ही लंबे समय से प्रतीक्षा सूची में बंद थी, अब प्रतीक्षा सूची समाप्त हो गई है और बेहतर सड़क का लाभ लोगों को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: गया में CM नीतीश कुमार ने लगाई सौगातों की झड़ी, 1700 से ज्यादा योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

    ये भी पढ़ें- किउल-गया रेलखंड की डबल लाइन तैयार, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ीं; यात्रियों को मिली राहत