Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: खुशखबरी! पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन सड़क एलाइनमेंट को मिली मंजूरी

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    Bihar बिहार वासियों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दो बड़ी सड़क परियोजनाओं के एलाइनमेंट को अपनी मंजूरी दे दी है। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन सड़क के एलाइनमेंट को मंजूरी मिली है। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे पर18042 करोड़ वहीं साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन पर 1447 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इस सड़क को लेकर जल्द ही भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार वासियों को केंद्र सरकार ने एक और सौगात दी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार की दो बड़ी सड़क परियोजनाओं के मार्गरेखन (एलाइनमेंट) को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।

    बहुत प्रतीक्षित पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे एलाइनमेंट को मंजूरी दी गयी। इस 282 किमी लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 18042 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं साहेबगंज-अरेराज-बेतिया के 81 किमी लंबे पथांश के एलाइनमेंट को भी केंद्र की मंजूरी मिल गयी। इस प्रोजेक्ट पर 1447 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली के मीरनगर से आरंभ होगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे

    पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे वैशाली के मीरनगर आरंभ होगा। वहां से यह समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा तथा मधेपुरा होते हुए एनएच-27 (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) पर पूर्णिया के चांद भट्ठी तक जाएगा।

    इस एलाइनमेंट के तहत 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 आरओबी, 21 इंटरटेंज तथा 322 अंडर पास का निर्माण होगा। यह एक्सप्रेसवे 90 मीटर चौड़ाई में बनेगा। यह छह लेन का होगा। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के लिए भू अर्जन का काम शीघ्र आरंभ होगा। इसके बाद तीन वर्षों के भीतर इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

    साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन गंडक के पूर्वी किनारे से होकर बनेगा

    साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सड़क चार लेन में बनेगा। साहेबगंज से अरेराज 38 किमी तथा अरेराज से बेतिया सड़क 43 किमी लंबा होगा। इसके निर्माण पर क्रमश: 1446.86 करोड़ व 170.273 करोड़ खर्च होंगे। गंडक के पूर्वी किनारे पर इस पथ का निर्माण बौद्ध एवं जैन तीर्थ यात्रा तथा पर्यटन स्थलों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

    विकसित बिहार के लक्ष्य के लिए काम किया जा रहा

    इन परियोजनाओं के एलाइनमेंट की स्वीकृति पर उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार के लक्ष्य पर लगातार काम किया जा रहा।

    राज्य सरकार द्वारा समय पर इन परियोजनाओं को पूरा करने को ले पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

    देव में फोरलेन सड़क निर्माण को जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू

    वहीं औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बाद उनके द्वारा किए गए घोषणा पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    देव में सूर्यकुंड और रूद्रकुंड से स्टेट हाइवे 101 तक बनने वाली फोरलेन रेडियल सड़क और रिंग रोड निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो गई है। अंचल कर्मियों के द्वारा जमीन की मापी लगभग पूरा कर लिया गया है।

    फोरलेन सड़क के लिए एक मौजा और रिंग रोड के लिए तीन मौजा में जमीन अधिग्रहण होना है। दोनों सड़कों में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का खाता, रकबा और एराजी का पूरा विवरण का नक्शा सीओ के द्वारा बनाया गया है।

    उसी के अनुसार जमीन का अधिग्रहण होगा। पथ निर्माण विभाग के द्वारा जमीन अधिग्रहण का पत्र देने के बाद गुरुवार को देव के सीओ दीपक कुमार ने एडीएम ललित भूषण रंजन और जिला भूअर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन से मिलकर चर्चा की।

    दोनों अधिकारियों ने सीओ को बताया कि निबंधन कार्यालय से पिछले तीन वर्षों का खरीद बिक्री की पूरी जानकारी उपलब्ध करा लें। उसी के अनुसार रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। दर से 20 प्रतिशत अधिक मुआवजा भुगतान किया जा सकता है।

    एडीएम और डीएलओ के निर्देश पर सीओ ने निबंधन कार्यालय से दोनों सड़क के लिए चार मौजा का तीन वर्षों का खरीद बिक्री का दर लिया है। बताया गया कि हरकिर्तन बिगहा विद्यालय को बचाकर इसके बगल से रेडियल रोड का निर्माण होगा।

    बताया गया कि जैसे ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो जाएगी, पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़क निर्माण के लिए निविदा का प्रकाशन किया जाएगा और टेंडर निष्पादन के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।

    पथ निर्माण विभाग के अनुसार सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। बताया गया कि आगामी कार्तिक छठ मेला में इस सड़क का लाभ श्रद्धालुओं को मिल जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 

    Patna Four Lane: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, फोरलेन को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा अपडेट

    Bihar: नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, 17000 करोड़ से संवरेंगी 11251 सड़कें; 37 जिलों की बदलेगी सूरत