Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में कैसे पहुंच गई बिहार उत्पाद विभाग की टीम, लोगों ने बनाया बंधक; जमकर मचा हंगामा

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 07:34 PM (IST)

    बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। शराब तस्करों का पीछा करते उत्पाद विभाग की टीम उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंच गई। वहीं ई-रिक्शा ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी पहुंची बिहार उत्पाद विभाग की टीम। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। उत्पाद विभाग की एक टीम शराब तस्करों का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश के सीमा में जा पहुंची।

    इस क्रम में यूपी के कुशीनगर जिला अंतर्गत तरेया सुजान थाना क्षेत्र के दनियाडी गांव के पास उत्पाद विभाग का वाहन एक ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो कर एक झोपड़ी में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    दो बकरियों की मौत

    इस घटना में झोपड़ी की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई तथा झोपड़ी के अंदर दो बकरियां दब कर मर गईं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उत्पाद टीम को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज की कुचायकोट तथा विशंभरपुर पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंच उत्पाद कर्मियों को मुक्त कराया। उधर, उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

    यूपी पहुंची बिहार उत्पाद विभाग की टीम

    जानकारी के अनुसार, वाहनों की जांच कर रही उत्पाद विभाग की एक टीम को देखकर शुक्रवार की रात को शराब तस्कर शराब लदे वाहन को लेकर यूपी की तरफ वापस भागने लगे। इस दौरान उत्पाद विभाग की एक टीम अपने वाहन से शराब लदे वाहन का पीछा करते हुए यूपी में प्रवेश कर गई।

    दुर्घटना के बाद कुचायकोट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व कर्मी को लेकर अपने साथ लौट गई। हालांकि, उत्पाद विभाग के वाहन को मौके पर ही छोड़ दिया गया। वहीं यूपी पुलिस ने उत्पाद विभाग के वाहन को जब्त कर लिया है।

    वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

    इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंच गई थी। एक ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन को घटनास्थल से मंगाने का प्रयास किया जा रहा है।

    इस संबंध में तरेया सुजान थानाध्यक्ष राज सिंह का कहना है कि बिहार के उत्पाद विभाग का एक वाहन अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया था। इसके बाद वाहन सवार लोग वाहन को छोड़कर वापस चले गए। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है। तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि वाहन को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने थाने से कोई संपर्क नहीं किया है। अभी तक उत्पाद विभाग का वाहन तरेया सुजान पुलिस के कब्जे में था।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: अब जज साहब भी सुरक्षित नहीं, मुआवजा के नाम पर ठगी की कोशिश; पहुंच गया जेल

    Ara Road Accident: साली को परीक्षा दिलाने जा रहा था जीजा, अचानक हुआ कुछ ऐसा...; घर पर मच गया कोहराम