Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खोदकर निकाला नवजात का शव, देखकर लोगों की फटी रह गई आंखें

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 10:52 PM (IST)

    गोपालगंज में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। दफनाए गए नवजात के शव को जब खोदकर बाहर निकाला गया तो सब हैरान रह गए बच्चे की किडनी निकाल ली गई थी।

    खोदकर निकाला नवजात का शव, देखकर लोगों की फटी रह गई आंखें

    गोपालगंज [जेएनएन]। जिले में नवजात बच्चे की किडनी निकालने का जहां सनसनी खेज मामला सामने आया है, वही इस घटना की सूचना ने मानवता को इस तरह शर्मसार किया गया है कि लोगों का भगवान से भी भरोसा उठ जाए। भोरे पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना भोरे थानाक्षेत्र के लालाछापर गांव की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक यूपी के देवरिया निवासी रामदयाल प्रसाद की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद गोपालगंज के भोरे थाना के लालाछापर गाव के डॉ एमएम अंसारी के क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां डॉ ने उन्हें इंजेक्शन देने के बाद दो दिन बाद वापस क्लिनिक आने की सलाह दी।

    पीड़ित परिजनों के मुताबिक बीते 21 जनवरी को रामदयाल प्रसाद की पत्नी प्रिया देवी की नार्मल डिलीवरी हुई। उसके बाद बताया गया कि नवजात की हो गयी है। पीड़ित परिजनों के मुताबिक बच्चे की मौत के कई घंटे के बाद उन्हें बच्चे का शव सौपा गया।

    गमगीन परिजनों ने मृतक बच्चे के शव को जमीन में दफना दिया। लेकिन जमीन में दफनाने के 3 दिन बाद परिजनो को सूचना मिली की उनके नवजात बच्चे का जन्म के बाद ही किडनी निकाल दिया गया था, जिसके बाद परिजनों ने भोरे थाना में निजी क्लिनिक संचालक डॉ एमएम अंसारी के खिलाफ नवजात के किडनी निकालने की लिखित शिकायत की।

    International swimmer को गर्लफ्रेंड ने दी प्यार करने की एेसी खौफनाक सजा

    परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने आज यूपी के देवरिया के परुआ गाव से जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने शव को मोबाइल से फोटो भी लिया है, जिसमे साफ़ दिख रहा है कि बच्चे के पेट में चीरफाड़ के निशान है।

    जब whatsapp पर अपनी ही DP देख शरमा गए SSP मनु महाराज

    बच्चे के पेट की सिलाई की गयी है। मृतक नवजात के दादा राम अवध प्रसाद के मुताबिक जन्म के समय उनका नवजात स्वस्थ था, लेकिन जन्म के कई घंटे बाद उन्हें बच्चा मृत सौपा गया। बहरहाल भोरे पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।