Gaya Power Cut: गर्मी की दस्तक का पड़ रहा बिजली पर असर, घंटों पावर कटौती से परेशान लोग
गर्मी की दस्तक देते ही शहर में बिजली की कटौती भी तेजी से होने लगी है और इसके चलते लोग गर्मी से परेशान हो गए हैं। शहर में लोगों को 24 घंटे में से कई घंटों तक बिजली नहीं मिल रही है और इससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अत्यधिक बिजली कटौती रात में ही होती है और इस कारण पंखे कूलर आदि उपकरण बंद रहते हैं।

जागरण संवाददाता, गया। Power Cut In Gaya: गर्मी शुरू होते ही शहर में बिजली की कटौती भी तेजी से होने लगी है। इसके चलते लोग गर्मी से परेशान हो गए है।
24 घंटे में कई घंटे उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है। जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि अत्यधिक कटौती रात में ही होती है।
पंखे, कूलर नहीं करते काम
इसके चलते घरों में लगे पंखे, कूलर आदि उपकरण काम करना बंद कर रहता है। इसके के अलावा दिन में दर्जनों बार कटौती की जाती है। बिजली की कटौती गर्मी शुरू होते बढ़ जाती है जबकि सर्दी के मौसम में बिजली की कटौती न के बराबर होती है।
शहर में बिजली की कटौती से गर्मी के साथ पेयजल संकट भी बढ़ जाता है। शहर में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति होती है। बिजली कटने के बाद आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो जाती है। बिजली कटौती को लेकर विभाग एक ही दलील होता है कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति बंद है। थोड़ी देर में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
शहर को मिल रही 45 मेगावाट बिजली
शहर में 45 मेगावाट बिजली मिलने के बाद भी कटौती जारी है। शहर में सभी मोहल्लों में कवर तार भी लग रहा है लेकिन तेज हवा के चलते ही बिजली गुल हो जाती है।
शनिवार की रात आंधी आने के बाद कई घंटों तक शहर में बिजली की आपूर्ति ठप रही। इसके कारण शहर के लोग गर्मी से परेशान दिखे। करीब दो घंटे बाद बिजली आने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली।
अधीक्षक अभियंता संजय कुमार बरियो शहर के लोगों को जरूरत के अनुसार बिजली मिल रही है। बिजली की कमी है। जरूरत पड़ने पर और बिजली की आपूर्ति होगी। अभी 45 मेगावाट आपूर्ति हो रही है। जहां तक बिजली गुल होने बात है तो तकनीकी खराबी आने के कारण हो रहा है। उसे सुधारने का काम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।