Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online Fraud News: 'हैलो, मैं SHO बोल रहा हूं...', फर्जी थानाध्यक्ष बनकर ठगे इतने रुपये, ऐसे किया ऑनलाइल फ्रॉड

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:45 PM (IST)

    फोन पर अपने आपको सदर थाने का फर्जी थाना अध्यक्ष बनकर सोनपुर पहाड़ीचक के एक व्यक्ति से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने 30 हजार रुपय ठग लिए और ठग ने फोन पर कहा हैलो मैं सदर थाना छपरा से एसएचओ बोल रहा हूं और आपके लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने पटना साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

    Hero Image
    फर्जी थानाध्यक्ष बनकर ठगे 30 हजार रुपये (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, नयागांव। Online Fraud News: हैलो, मैं सदर थाना छपरा से एसएचओ बात कर रहा हूं। आपका पुत्र चार लड़कों के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया है। वह पकड़ा भी गया है तथा अभी वह मेरी गिरफ्त में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे बहुत मार लगी है। मुंह से खून गिर रहा है और वह बोलने लायक नहीं है। उसी ने आपका नंबर दिया है कि इस घटना के बारे में मेरे पिताजी को बता दीजिए।

    30 हजार ठगे

    फोन पर सदर थाना के फर्जी थाना अध्यक्ष बताकर सोनपुर पहाड़ीचक के एक व्यक्ति से साइबर ठग ने 30 हजार रुपय ठग लिए।

    इसे लेकर यहां के राम नंदन पासवान का पुत्र विशाल कुमार ने गुरुवार को पटना साइबर थाना में पहुंच कर घटना से अवगत कराया तथा इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है। सूचक ने कहा कि वह पटना महेंद्रू में रहकर पढ़ाई करता है।

    ठग ने फोन पर ये बताया

    उसके पिताजी छपरा में जॉब करते हैं। गुरुवार को जब उक्त बातें बोलकर साइबर ठग ने उसके पिता को फोन किया, तब वे काफी घबरा गए तथा बोले कि मेरा पुत्र ऐसा नहीं कर सकता। फोन करने वाले ने बताया कि मुझे पता है कि वह निर्दोष है।

    उसके एक साथी ने उसका मोबाइल फोन का प्रयोग कर उसे फंसाया है। फोन करने वाले ने एक गूगल पे का नंबर देते हुए बताया कि अगर आप जल्द इस पर 30 हजार रुपये भेज देते हैं तो मामला रफा दफा कर दिया जाएगा। सूचक ने बताया कि इसी बीच उसके दिए गए मोबाइल नंबर 9955469767 पर 30 हजार रुपये भेज दिया गया।

    30 हजार भेजने के बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी का फोन आया

    थोड़ी ही देर में एक दूसरे मोबाइल नंबर से फोन प्राप्त होता है कि मैं राणा प्रताप सिंह सीबीआई अधिकारी बोल रहा हूं। अब आपका केस ट्रांसफर होकर मेरे यहां आ गया है। अगर आप इस केस को बंद करना चाहते हैं तो 50 हजार रुपये तुरंत मुझे भेजिए। सूचक ने बताया कि इसके बाद मेरे पिताजी को संदेह हुआ कि जरूर कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है।

    तब उन्होंने मेरे पास फोन किया। सूचक का कहना है कि जिस पर रुपये ट्रांसफर किए गए थे वह लखीसराय नया बाजार आईडीबीआई बैंक का खाता है। सूचक ने पुलिस को तीनों मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए यह शिकायत दर्ज कराई है। बताते चलें कि इस तरह के लगातार फर्जी काल आ रहे हैं और लोग उसके शिकार भी हो रहे हैं।

    ये भी पढे़ं-

    Bhagalpur Fire News: बाबूपुर दियारा में भीषण अग्निकांड! तीन घर जलकर राख... लाखों का हुआ नुकसान

    Bihar Board 10th Topper: जिस विद्यालय में पिता शिक्षक... उसी में बिहार की थर्ड टॉपर बनी साजिया, बताया सफलता का मूल-मंत्र

    comedy show banner
    comedy show banner