Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Fire News: बाबूपुर दियारा में भीषण अग्निकांड! तीन घर जलकर राख... लाखों का हुआ नुकसान

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 05:54 PM (IST)

    शुक्रवार देर रात बाबूपुर दियारा में अगलगने की भीषण घटना में तीन लोगों के फूस के घरों में आग लग गई और घर के आगे बनी दुकान भी जलकर राख हो गई। रात्रि में अचानक आग लगने से अग्नि पीड़ित किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले और आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर से एक भी सामान बाहार नहीं निकाला जा सका।

    Hero Image
    जले समान को देखते आरओ व अन्य लोग

    संवाद सूत्र,पीरपैंती। Bhagalpur Fire News: प्रखंड के बाबूपुर दियारा में शुक्रवार की देर रात्रि हुई अगलगी की भीषण घटना में तीन लोगों के फूस के घर सहित घर के आगे बनी दुकान जलकर राख हो गए।

    रात्रि में अचानक आग लगने से अग्नि पीड़ित किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर से एक भी सामान नहीं निकाला जा सका।

    ग्रामीणों ने की आग रोकने में काफी मशक्कत

    आग की लपटों को देखकर आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तथा काफी मशक्कत कर चापाकल व अन्य साधनों से किसी तरह आग को फैलने से रोका। इस बीच सूचना पर पीरपैंती थाना से छोटी दमकल तथा कहलगांव से बड़ी दमकल गाड़ी लेकर पहुंचे कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सामान जलकर हुआ नष्ट

    भीषण अग्निकांड में एक सिलेंडर तथा एक मोटरसाइकिल के टंकी में भी आग पकड़ लिया। जिससे काफी जोर आवाज से लोग पीछे हटकर सहम गए। घटना में मोसमात नीतू देवी के 25 हजार नकदी, सिलाई मशीन, फ्रीज, मोटरसाइकिल, अनाज कपड़ा तथा किराना एवं मनिहारा दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

    बेटी की शादी के लिए जमा किया था सामान

    उसने बताया कि बेटी की करीब एक माह बाद बेटी की शादी थी। महाजन से कर्ज लेकर बेटी की शादी के लिए शादी के लिए जेवरात सहित कई कीमती सामान बनवा कर रखा था। उसका सारा सामान खरीदकर रखे थे। लाखो का समान जलकर राख हो गया।

    घटना में भोपाल मंडल का 20 हजार नकदी,पंपिंग सेट,कपड़ा बर्तन,अनाज व किराना दुकान का सारा सामान,करीब 40 पीस मुर्गा जलकर नष्ट हो गया।जबकि रंजीत मंडल का 18 हजार नकदी,कपड़ा, बर्तन अनाज सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

    आग के दौरान झुलसे

    आग पर काबू पाने के दौरान मोसमात नीतू देवी का पुत्र राहुल कुमार एवं गोपाल मंडल के पुत्र उमेश कुमार हल्का झुलस गए थे। जिसको गांव में उपचार करवाया गया।इस घटना के बाद अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।

    उनके समक्ष भोजन तन ढकने के कपड़े सहित घर बनाने की चिंता सता रही है। इस बीच पंचायत के मुखिया लक्ष्मण यादव,सरपंच राजनारायण मंडल आदि ने इसकी सूचना बाखरपुर थाना एवं पीरपैंती अंचल प्रशासन को देते हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

    ये पहुंचे घटनास्थल पर

    घटना की सूचना पाकर जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव, आरओ मनोहर कुमार, राजस्व कर्मचारी रामानंद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। आरओ ने कर्मचारी को क्षति का आंकलन कर तत्काल रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया, ताकि सरकारी लाभ नियमानुसार दिया जा सके।

    जबकि जानकारी पाकर ई प्रिंस कुमार, मुखिया लक्ष्मण यादव, महादेव मंडल, डॉ उमेश बिंद, सत्यनारायण मंडल सहित अन्य गन्यमान लोगों ने घटना स्थल पहुंचकर अग्नि पीड़ितो से मिलकर सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।

    जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि गर्मी के दिन में दियारा इलाकों में इस तरह की घटना से बचाव के लिए स्थानीय बाखरपुर थाना में एक अग्निशमन सेवा बहुत जरूरी है।इसके लिए वे वरीय अधिकारियों से मांग करेंगे।

    ये भी पढ़ें-

    Bihar Crime: चार माह पहले हुआ था प्रेम विवाह, पति ने पत्नी की पीटकर कर दी हत्या; ये है पूरा मामला

    Bihar Board 10th Topper: औरंगाबाद के अंकित कुमार ने किया जिले का नाम रौशन, टॉप 10 में मिला ये स्थान; IAS बनना है सपना

    comedy show banner
    comedy show banner