Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: चार माह पहले हुआ था प्रेम विवाह, पति ने पत्नी की पीटकर कर दी हत्या; ये है पूरा मामला

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 04:50 PM (IST)

    कटिहार में आशुतोष घोष द्वारा अपनी पत्नी सोनी घोष उर्फ प्रियंका की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। दोनों ने चार माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। घटना को लेकर मृतका के स्वजनों ने स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपित पति फरार है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, कटिहार। नगर थाना क्षेत्र के तीयर पारा निवासी आशुतोष घोष द्वारा अपनी पत्नी सोनी घोष उर्फ प्रियंका की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। दोनों ने चार माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। घटना को लेकर मृतका के स्वजनों ने स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद से आरोपित पति फरार है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव स्वजनों को सौप दिया। घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। मृतका के स्वजनों को घटना की जानकारी शनिवार को मिली।

    दो माह बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी

    मृतका की मां नुपुर घोष ने कहा कि चार माह पूर्व सोनी ने आशुतोष से बिना परिवार की रजामंदी से प्रेम विवाह किया था। विवाह के दो माह बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी थी। दहेज में दो लाख रुपये मायके से लाने की बात कह प्रताड़ित किया जा रहा है।

    मृतका की मां ने कहा कि वे लोग गरीब तबके से आते हैं। दहेज में मोटी रकम दिए जाने पर असमर्थता भी जताई। इधर आशुतोष का दूसरी लड़कियों से भी संपर्क हुआ। इसका विरोध सोनी करती थी। इसी बात पर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई।

    थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां ने लिखित आवेदन दिया हैं। जिसमें दहेज की मांग को लेकर हत्या किए जाने की बात कही गई हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Crime News: दहेज हत्या के मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

    KK Pathak: 1 अप्रैल से स्कूलों में बदल जाएगा सबकुछ, शिक्षकों के लिए आ गया नया फरमान; अब करना होगा ये काम

    comedy show banner
    comedy show banner