Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया से आनंद विहार और हावड़ा से गांधीधाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

    Updated: Wed, 01 May 2024 03:33 PM (IST)

    गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 02 मई को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम डीडीयू प्रयागराज कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल तीन मई को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर प्रयागराज डीडीयू सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

    Hero Image
    गया से आनंद विहार और हावड़ा से गांधीधाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

    जागरण संवाददाता, गया। रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से गया जंक्शन से आनंद विहार और गया होकर कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इससे संबंधित जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 02 मई को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    आनंद विहार-गया सुपरफास्ट

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल तीन मई को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

    वहीं, गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल तीन मई को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    इधर, गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल चार मई को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

    हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन

    वहीं, गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल तीन मई को हावड़ा से 20.00 बजे खुलकर धनबाद, गया, डीडीयू के रास्ते तीन मई को 05.45 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए पांच मई को 23.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- Patna To Ujjain Train: पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

    ये भी पढ़ें- पटना से सूरत और रतलाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें टाइम टेबल