Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna To Ujjain Train: पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:07 PM (IST)

    पटना से उज्जैन के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन पटना से चलकर प्रयागराज कानपुर बीना के रास्ते उज्जैन तक जाएगी। ट्रेन दो मई को 19 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इसके अलावा पटना से दुर्ग के लिए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन में विस्तार गोंदिया तक किया जाएगा। रेलवे ने सहरसा से नई दिल्ली के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

    जागरण टीम, पटना/गया। यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना से उज्जैन के लिए समर स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। यह गाड़ी एक मई को पटना से 17 बजे रवाना होगी। ट्रेन पटना से चलकर प्रयागराज, कानपुर, बीना के रास्ते उज्जैन तक जाएगी। ट्रेन दो मई को 19 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, पटना से दुर्ग के लिए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन में विस्तार गोंदिया तक किया जाएगा।

    गोंदिया-पटना समर स्पेशल गाड़ी गोंदिया से 10, 17 एवं 24 मई को चलाई जाएगी। वहीं वापसी में यह गाड़ी पटना से 11, 18 एवं 25 को पटना से 12.30 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी।

    इसके अलावा रेलवे ने सहरसा से नई दिल्ली, भागलपुर से दाहोद, गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गया जंक्शन पर मेगा ब्लॉक को लेकर ट्रेन परिचालन रहा प्रभावित

    गया जंक्शन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म पर सोमवार की सुबह आठ बजे के बाद करीब दो घंटे के लिए मेगा ब्लॉक रहा। इस दौरान गया-किऊल रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन प्रभावित रही।

    किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन एक घंटे से अधिक लेट गया जंक्शन पहुंची। बता दें कि गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसे लेकर मेल लाइन के अप लाइन में मेगा ब्लॉक लिया गया था। भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    ये भी पढ़ें- पटना से सूरत और रतलाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें टाइम टेबल

    ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग