Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह घटना गया जिले की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है। युवक और युवती का प्रेमप्रसंग लगभग एक साल से चल रहा था। युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया।

    By kaushlendra kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 11 Mar 2024 08:27 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, शेरघाटी। गया जिले में एक युवती को शादी का झांसा देखकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सोमवार को पीड़िता द्वारा थाने में प्राथमिकी कराई गई है। थाना अध्यक्ष शिवम धाकड़ ने बताया कि युवती की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शेरघाटी के कुबड़ी गांव से आरोपित राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपित से पूछताछ की गई है। युवक और युवती का प्रेमप्रसंग लगभग एक साल से चल रहा था। युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया।

    जब शादी करने का दबाव बनाने लगी तो टाल मटोल करता रहा। अंत में इंकार कर गया और धमकी भी देने लगा। लाचार होकर युवती के द्वारा प्राथमिकी कराई गई।

    यह भी पढ़ें-

    लालू यादव के MLC के आवास से महंगी शराब जब्त, पुलिस को 2 कछुए भी मिले; FIR दर्ज

    'Tejashwi Yadav तोड़ देंगे लालू का रिकॉर्ड...', चुनाव से पहले JDU नेता ने क्यों कह दी ऐसी बात; अब मचेगा सियासी घमासान