Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव के MLC के आवास से महंगी शराब जब्त, पुलिस को 2 कछुए भी मिले; FIR दर्ज

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 08:10 PM (IST)

    RJD MLC Vinod Kumar राष्ट्रीय जनता दल के एमएमसी विनोद कुमार के आवास से शराब मिली है। इसी के साथ दो कछुए भी बरामद हुए हैं। आयकर विभाग के पश्चिम बंगाल की आसनसोल इकाई के उप निदेशक (अनुसंधान) सतपाल ने सरकारी आदेश की अवहेलना साक्ष्य प्रभावित करने शराब बरामदगी और प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए रखने समेत अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी कराई है।

    Hero Image
    लालू यादव के MLC के आवास से महंगी शराब जब्त, पुलिस को 2 कछुए भी मिले; FIR दर्ज

    जागरण संवाददाता, पटना। आयकर विभाग की तलाशी के दौरान राजद एमएलसी विनोद कुमार कदमकुआं थानांतर्गत अनुग्रह नारायण पथ स्थित हाउस नंबर 150/21 से विदेशी ब्रांड के वाइन और व्हिस्की की दो बोतलें बरामद हुईं। इसके अलावा, काले धब्बेदार तालाब प्रजाति के दो कछुए भी मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत आयकर विभाग के पश्चिम बंगाल की आसनसोल इकाई के उप निदेशक (अनुसंधान) सतपाल ने सरकारी आदेश की अवहेलना, साक्ष्य प्रभावित करने, शराब बरामदगी और प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए रखने समेत अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी कराई है।

    पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

    थानेदार ने बताया कि नौ मार्च को प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी की गई। शराब की बोतलें आयकर विभाग की टीम ने पटना सदर के उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार राय को सौंप दी थीं।

    आयकर विभाग के अधिकारी की ओर से बताया गया कि छह मार्च को विनोद कुमार के घर की तलाशी ली गई थी, जिसका नेतृत्व उप निदेशक प्रबोध यादव कर रहे थे। इस टीम में आसनसोल और मुजफ्फरपुर के अधिकारी शामिल थे। विनोद कुमार घर पर नहीं थे। इस दौरान विनोद कुमार, उनकी कंपनी और व्यवसाय से जुड़े कई कागजात मिले थे।

    टीम ने स्वजन के माध्यम से उनसे संपर्क करना चाहा पर वे फरार मिले। उनके घर से विदेशी वाइन की 750 एमएल और व्हिस्की की 180 एमएल की बोतलें मिली। उन्हें उत्पाद निरीक्षक को सौंप दिया गया। इसके अलावा कछुए भी मिले थे, जो वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गैर कानूनी है।

    अधिकारियों ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि विनोद कुमार को कई बार समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने सरकारी आदेश की अवहेलना की। कार्रवाई में सहयोग भी नहीं किया।

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 'फिर फंस जाएंगे...', लालू को आज क्यों याद आया 9 साल पुराना 'लिफ्ट' का किस्सा; गृह मंत्री पर ली चुटकी

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: ब्रिटेन यात्रा से वापस लौटे CM नीतीश कुमार, राजनीतिक गलियारों में इन 2 बातों को लेकर सरगर्मी तेज