Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDU नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी BJP में शामिल, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे

    By neeraj kumarEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 06:30 AM (IST)

    Bihar Politics इस मौके पर चंद्रवंशी ने बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध और राजनीतिक उठापटक को लेकर महागठबंधन सरकार को निशाने पर लिया। राजद के साथ गठबंधन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar Politics: JDU नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी BJP में शामिल।

    जागरण संवाददाता, गया: भाजपा के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में समता पार्टी के संस्थापक सदस्य तीन बार जेडीयू से चुनाव लड़े, तीन बार अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रहे प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

    विनोद तावड़े ने सदस्यता ग्रहण कराई

    पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने एक समारोह में सदस्यता ग्रहण कराया। तावड़े ने कहा कि नीतीश कुमार रास्ते से भटक गए हैं। अपने नीति सिद्धांत ताक पर रखकर जिसके खिलाफ पार्टी का निर्माण किया था, उसी लालू प्रसाद से मिल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तावड़े ने कहा कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने PM से नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया है। हम इन्हें भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन करते हैं। मौके पर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन इनका लंबा राजनैतिक अनुभव है।

    राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता बहाल होने पर CM नीतीश का पहला रिएक्‍शन, तेजस्‍वी ने भी दिया बयान

    इस अवसर पर प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि मैंने जदयू को स्थापना से लेकर लगातार समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दीं, लेकिन आज बिहार में राजद-जदयू की सरकार में अतिपिछड़ा सामाज के साथ लगातार अत्याचार, अन्याय व उनकी उपेक्षा हो रही है।

    शिवहर में दहेज न देने पर पति ने पत्नी का कराया गर्भपात, मार-पीटकर घर से बाहर निकाला; मोबाइल पर दिया तीन तलाक

    चंद्रवंशी ने बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध और राजनीतिक उठापटक को लेकर महागठबंधन सरकार को निशाने पर लिया। राजद के साथ गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मान-सम्मान बचाने और बिहार के विकास के लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत किया जाए।