Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता बहाल होने पर CM नीतीश का पहला रिएक्‍शन, तेजस्‍वी ने भी दिया बयान

    By AgencyEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 08:40 PM (IST)

    राहुल गांधी की सांसदी फिर से बहाल होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि राहुल गांधी को बहुत-बहुत बधाई। बिहार स ...और पढ़ें

    Hero Image
    राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता बहाल होने पर CM नीतीश और तेजस्‍वी ने प्रतिक्रिया दी। (फाइल फोटो)

    पटना, एजेंसी: राहुल गांधी की सांसदी फिर से बहाल होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि राहुल गांधी को बहुत-बहुत बधाई।

    बिहार संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हो गयी न उनकी जीत। क्या हाे गया था उनके साथ।

    सभी को खराब लगा था, जब फिर से उनकी सांसदी बहाल हो गयी तब सभी को खुशी है। देश में जब अनेक पार्टियां एकजुट हो गयी हैं तो केंद्र में जो लोग हैं, उनको परेशानी हाे रही है। सभी लोग एकजुट होकर काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम तेजस्‍वी का बयान

    बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता बहाल होने पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि आज सुबह भी मैंने ट्वीट कर कहा था कि निचली अदालत के फैसले के बाद जिस तेजी के साथ इन लोगों ने सदस्यता वापस ली थी तो अब क्‍यों देरी लग रही है। बड़ी खुशी की बात है कि आज उन्‍हें (राहुल गांधी को) सदस्‍यता वापस की गई है।

    तेजस्‍वी ने कहा कि भाजपा के लोग ये सारा काम इसलिएर कर रहे हैं, क्‍योंकि वे डरे हुए हैं। व‍पिक्षी नेताओं को जिस तरह से बदनाम करने, कमजोर करने और तोड़ने की साजिश की जा रही है, वो उतना ही मजबूत और गोलबंद हो रहे हैं। 

    #WATCH | Patna: On restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership, Bihar Deputy Chief Minister & RJD leader Tejashwi Yadav says, "I congratulated him (Rahul Gandhi) for this. I met him when he came to meet Lalu Yadav. We will together contest the elections and will win it.… pic.twitter.com/deS7zz2oSe

    तेजस्‍वी यादव का सुबह किया गया ट्वीट

    चंद घंटों में सूरत सेशन कोर्ट के फैसले पर जिस तत्परता और खुशी के साथ भाजपा सरकार ने राहुल गांधी जी की सदस्यता ली थी उसे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी बहाल करने में इतनी देरी क्यों? 9 वर्षों में संविधान व लोकतंत्र को रौंदने तथा नफरत एवं विफलताओं का पहाड़ खड़ा करने वाली मोदी सरकार क्या विपक्ष और जनता की एकजुटता से घबरा गयी है?