Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए कसी कमर, अपर मुख्य सचिव ने तैयारी का लिया जायजा

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 05:49 PM (IST)

    Bihar News बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारियों को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। इसी क्रम में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग व्यवस्थाओं से जुड़े निर्देश भी दिए।

    Hero Image
    खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु बिहार सरकार की कड़ी तैयारी।

    डिजिटल डेस्क, गया। बिहार सरकार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने बिपार्ड गया सभागार में आयुक्त मगध प्रमंडल डॉ. सफीना एएन, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खेल महाकुंभ होना गर्व की बात'

    उन्होंने कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात है क्योंकि पहली बार राज्य में इस स्तर का खेल महाकुंभ हो रहा है।

    सरकार खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ, दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर हर संभव कदम उठा रही है।

    बैठक में खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने, आवागमन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। अपर मुख्य सचिव ने कैटरिंग मेनू को फिक्स रखने, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

    जिला परिवहन अधिकारी को पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों के भ्रमण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा गया।

    जिला प्रशासन करेगा प्रचार-प्रसार

    नगर पुलिस अधीक्षक को दर्शकों के लिए पार्किंग, ड्रॉप गेट और फ्रिस्किंग प्वाइंट चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बिहार और गया जिले की ब्रांडिंग होगी, जिसके लिए जिला प्रशासन व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है।

    बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

    यह भी पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय के सदर अस्पताल को बड़ी सौगात, अब यहां विशेषज्ञ चिकित्सक की होगी पढ़ाई

    मिथिलांचल को मुंबई से जोड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, इस स्टेशन से होगी रवाना; फिक्स हो गई डेट