Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय के सदर अस्पताल को बड़ी सौगात, अब यहां विशेषज्ञ चिकित्सक की होगी पढ़ाई

    Begusarai News बेगूसराय सदर अस्पताल को स्त्री एवं प्रसूति रोग में डिप्लोमा की पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार से तीन सीटों की मान्यता मिली है। यह राज्य का चौथा अस्पताल है जिसे यह मान्यता मिली है। डॉ. स्वस्ति डॉ. प्राची और डॉ. शिवांगी के योगदान से यह सफलता मिली है। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों को बधाई दी है। अब सदर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पढ़ाई होगी।

    By Shailendra Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 23 Apr 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    सदर अस्पताल बेगूसराय में अब विशेषज्ञ चिकित्सक की होगी पढ़ाई (जागरण)

    संवाद सहयोगी, लाखो (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय का सदर अस्पताल राज्य का चौथा अस्पताल है, जहां भारत सरकार से स्त्री एवं प्रसूति रोग में डिप्लोमा की तीन सीटों की पढ़ाई के लिए मान्यता प्राप्त हुई है। राज्य सलाहकार डा. प्रभाकर सिन्हा एवं सीएस डा. अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त बैठक कर एकरानामा का आदान-प्रदान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. स्वस्ति, डा. प्राची एवं डा. शिवांगी तीनों महिला चिकित्सकों के सहयोग के कारण इसमें सफलता प्राप्त हुई। सबसे वरीय महिला चिकित्सक डा. स्वस्ति के अनुभव के कारण यह उपलब्धि बेगूसराय जिले को प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है।

    डॉ. शिवांगी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान डा. गोपाल मिश्रा, डीपीएम नसीम रजी, अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। डा. स्वस्ति ने बताया कि हमलोग इस तरह का प्रोग्राम बेगूसराय जिले में काफी बेहतर तरीके से करेंगे और तीनों महिला चिकित्सक मिलकर इस कार्य का निष्पादन करेंगे। सीएस डा. अशोक कुमार सिंह ने तीनों महिला चिकित्सक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    ये भी पढ़ें

    UPSC Result: 'Hello पापा... मैं IAS बन गया हूं', 5वीं रैंक पाने वाले आकाश गर्ग ने बताया सफलता का मंत्र

    UPSC Result 2024: टीचर पिता की दो बेटियां एक साथ बनीं IAS, मिर्जापुर की SDM सौम्या मिश्रा ने हासिल की 18वीं रैंक