Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2024: टीचर पिता की दो बेटियां एक साथ बनीं IAS, मिर्जापुर की SDM सौम्या मिश्रा ने हासिल की 18वीं रैंक

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:48 PM (IST)

    UPSC Result 2024 में दो बहनों ने एक साथ आईएएस में सफलता हासिल की है। बड़ी बहन सौम्या मिश्रा ने चौथे प्रयास में ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की है जबकि छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने दूसरे प्रयास में 253वीं रैंक हासिल की है। दोनों बहनों के पिता दिल्ली सरकार में शिक्षक हैं और माँ गृहिणी हैं। सौम्या वर्तमान में मिर्जापुर में एसडीएम के रूप में कार्यरत हैं।

    Hero Image
    शिक्षक पिता की दो बेटियां बनी आईएएस

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा ब्लाक के गांव अजयपुर के मूलत: निवासी व 27 साल से दिल्ली में रह रहे शिक्षक राघवेंद्र कुमार मिश्र की दो बेटियोंं ने आइएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बड़ी बेटी सौम्या मिश्रा ने पीसीएस में सफल होकर 2021 में बतौर एसडीएम प्रशिक्षण पूरा किया और इस समय वह मिर्जापुर जनपद में एसडीएम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम रहते ही उन्होंने आइएएस के लिए लगातार प्रयास किए। जिसके बाद चौथे अटेंप्ट में उन्होंने आल इंडिया आईएएस की लिस्ट में 18वीं रैंंक हासिल कर ली। वहीं इनसे तीन साल छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने अपने दूसरे अटेंप्ट में आईएएस परीक्षा पास की। सुमेघा को 253 वीं रैंक हासिल हुई है।

    पिता पेशे से हैं शिक्षक

    आईएएस में सफल हुई दो बेटियों के पिता राघवेंद्र दिल्ली सरकार में शिक्षक (प्रवक्ता) है। वहीं इनकी मां रेनू मिश्रा गृहणी हैं। होनहार बेटियों ने बताया कि पिता की नौकरी के चलते वह लोग 1997 में गांव से दिल्ली चली गईं, इसके बाद यहीं की निवासी हो गईं। हालांकि गांव की मिट्टी और आबोहवा उन्हें हमेशा याद आती है।

    पीसीएस 2021 की परीक्षा में सौम्या मिश्रा ने अपने दूसरे प्रयास में टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। दोनों बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है। कहा कि माता पिता ने बढ़ावा दिया है।

    इसे भी पढ़ें: UPSC Result 2024: जौनपुर के अभिषेक सिंह ने यूपीएससी में हासिल की 78वीं रैंक, चौथे प्रयास में मिली सफलता