Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: मोहनपुर में बहन के घर से लौट रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, एक युवक घायल; गया रेफर

    By pradeep kumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 05:11 PM (IST)

    Mohanpur Road Accident मोहनपुर थाना क्षेत्र के बालाविगहा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खोने पर गड्ढे में गिर गया जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

    Hero Image
    मोटरसाइकिल चालक ने बाइक से नियंत्रण खोने पर गड्ढे में गिर गया, चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    मोहनपुर, संवाद सूत्र: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बालाविगहा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खोने पर गड्ढे में गिर गया, जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। मृतक की पहचान गुड्डू मांझी और घायल की पहचान विकास मांझी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में घायल विकास मांझी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्‍टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेजा दिया।

    दो छोटी बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

    थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की गुड्डू मांझी उम्र 24 वर्ष ग्राम चौआरी थाना मोहनपुर का रहने वाला है। वह अपनी बहन के घर से मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान उसने बालाविगहा मोड़ के पास नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल गड्ढे में गिर गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहराम मचा गया। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। स्थानीय वार्ड सदस्य विदेशर पासवान ने बताया कि वह अपनी बहन के घर से लौट रहा था, इस दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक गुड्डू मांझी की दो छोटी बच्चि‍यां है। मृतक के पिता मजदूरी करते हैं।

    यह भी पढ़ें- महंगे पड़े पतंजलि के नूडल्‍स, ट्रक से 28 कार्टन किए थे गायब; पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार

    यह भी पढें- जेई साहब पर डाला जिम्मा तो लगाई दौड़, पावर कंपनी का राजस्व रिकॉर्ड 12 हजार करोड़ के करीब; बिजली चोरी भी रुकी