महंगे पड़े पतंजलि के नूडल्‍स, ट्रक से 28 कार्टन किए थे गायब; पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार

Gaya Noodle Theft क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक ट्रक से पतंजलि कंपनी के नूडल्स वजीरगंज के एक विक्रेता को आपूर्ति के लिए लाए जा रहे थे। इस दौरान गया से वजीरगंज पहुंचने के रास्ते में 28 कार्टन नूडल्स चोरी हो गए। पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।