Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: गया में 20 फीट नीचे गिरा ट्रैक्टर, इंजन के नीचे दबे ड्राइवर और खलासी; खेत में मची चीख-पुकार

    गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में गिर गया जिसमें चालक की मौत हो गई और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर को दुर्घटना होता देख आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य मे जुट गए। ड्राइवर और खलासी इंजन के नीचे दब गए थे।

    By himanshu gautam Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    गया में भीषण सड़क हादसा (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। Gaya News: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक गांव में डीहवाल बाबा के पास शुक्रवार की दोपहर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरा खेत में गिरकर गुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में चालक कुलेशर यादव 26 वर्ष ग्राम भवारी खुर्द को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचालक बुरी तरह से घायल

    वहीं उपचालक कृष्ण मांझी 26 वर्ष ग्राम राघवाचक को गंभीर चोट लगने से बुरी तरह से घायल है। घायल खलासी को प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया। घायल की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।

    कैसे हुई घटना

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में ट्रैक्टर रघवाचक गांव से आगे की ओर तेज गति में जा रहा था। तभी एक बच्चा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया। ट्रैक्टर खेत में जाने से ड्राइवर एवं खलासी इंजन के नीचे दब गया। दोनों ट्रैक्टर के नीचे काफी देर तक दबा हुआ रह गया।

    दोनों की स्थिति गंभीर

    ट्रैक्टर को दुर्घटना होता देख आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य मे जुट गए। इंजन के नीचे दबा ड्राइवर एवं खलासी को डोजर से इंजन को उठाकर निकाला गया। घटना स्थल पर दोनों की स्थित गंभीर बनी हुई थी। ट्रैक्टर देवठीका गांव का है। घटना के बाद मृतक एवं घायल के घर में स्वजनों के बीच चीख-पुकार मच गई है।

    घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकालकर थाना लाने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों के सहमति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। घायल को मगध मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

    गरारी बधार के कुआं से एक किसान का शव बरामद, हत्या की आशंका

    वहीं एक अन्य मामले में गया के कोंच प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम गरारी के दिनेश यादव उर्फ दिवाकर यादव 50 वर्ष के किसान का शव सरबहदा व गरारी के बीचों बीच बधार में कुआं से बरामद किया गया है। उक्त कुआं से पुलिसने ड्राम में जावा महुआ व मीठा भी बरामद किया है। प्रथम दृष्टया में हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। वही शराब से जुड़े मामले के कारण भी हत्या की चर्चा हो रही है।

    जबकि, कुआं में शव के उपर से पुआल से ढका हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार ग्राम गरारी के दिनेश यादव उर्फ दिवाकर यादव गुरूवार की शाम अपने खेत के बधार में गेहूं के पटवन को लेकर गये हुए थे।

    लेकिन देर रात नही लौटने पर व स्वजनों के द्वारा मोबाइल पर सम्पर्क करने पर मोबाइल फोन नहीं उठाया। तो किसी अनहोनी की आशंका हुई। रात ज्यादा होने के कारण लोग बधार में देखने नहीं गये।

    लेकिन खेत के आसपास दो किसानों के द्वारा मोटर चलाकर पटवन करने की भी बातें सामने आ रही है। शुक्रवार की सुबह जब खोजबीन किया गया तो दिवाकर यादव के शव एक सुखे कुआं से बरामद किया गया।

    जिसमें शव के उपर से पुआल रखा हुआ था। जबकि उक्त कुआं में ही एक ड्राम में जावा महुआ व मीठा भी रखा हुआ पाया गया। जिससे साबित होता है कि उक्त बधार में शराब निर्माण का कार्य भी किया जाता है।

    ये भी पढ़ें

    Jamui News: लोन रिकवर करने पहुंचे बैंक कर्मी पर महिला का आया दिल, पति को छोड़ प्रेमी संग रचाई शादी

    Ara News: आरा वालों के लिए जरूरी खबर, 15 और 16 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बड़ा बदलाव