Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gaya News: बोधगया में राज्य अतिथि गृह बनकर तैयार, कब होगा उद्घाटन?

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 04:18 PM (IST)

    Gaya News बोधगया में राज्य सरकार द्वारा गया मकाओ कुआ नाम से एक अत्याधुनिक अतिथि गृह बनकर तैयार हो गया है। अति विशिष्ट व्यक्तियों के विश्राम के लिए निर्मित इस गृह में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उद्घाटन का इंतजार है जिसके अप्रैल के अंत तक होने की संभावना है। इसके खुलने से बोधगया आने वाले महत्वपूर्ण लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    बोधगया में राज्य अतिथि गृह बनकर तैयार, उदघाटन का इंतजार

    जागरण संवाददाता, गया। Gaya News: मोक्ष और ज्ञान की भूमि पर सालों भर अति विशिष्ट व्यक्ति, राष्ट्राध्यक्षों का आगमन होता है। उनके भ्रमण करने के बाद विश्राम करने को लेकर आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन की जरूरत थी। इसी उदेश्य को पूर्ति करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की राज्यांश की मदद से बोधगया में राज्य अतिथि गृह का निर्माण कराया गया। राज्य अतिथि गृह बनकर तैयार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि राज्य अतिथि गृह में आरामदेह कमरा, लान, वृहद पार्किंग, साइंस सिटी, सभी कमरा, लान, सूट कमरा की व्यवस्था है। सभी पूरी तरह वातानुकूलित है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। कई मंजिला भवन में लिफ्ट के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी गई है।

    राज्य अतिथि गृह बनकर तैयार हो गया है। अब राज्य अतिथि गृह का उदघाटन का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हीं राज्य अतिथि गृह का उदघाटन करेंगे। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयार की जा रही है। उदघाटन के बाद राज्य अतिथि गृह में सुविधाएं मिलेगी।

    ये भी पढ़ें

    Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सर्वे का काम पूरा, रक्षा मंत्रालय के पास जाएगी रिपोर्ट

    बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रोज मिलेंगी 3 फ्लाइट, मुंबई जाना भी होगा एकदम आसान