Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: गया में इस जगह चला बुलडोजर, पुलिस को देखते ही भागने लगे दुकानदार; मच गया हड़कंप

    Gaya News गया के टिकारी में नगर परिषद प्रशासन की टीम ने सोमवार को लंबे अरसे के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। शहर के बेलहड़िया मोड़ से बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल नप ईओ राजेश झा ने स्थानीय थाना के पुलिस बल के साथ मिलकर फुटपाथ को खाली कराया।

    By alok ranjan Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:07 AM (IST)
    Hero Image
    गया के टिकारी में चला बुलडोजर (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, टिकारी (गया)। Gaya News: अनुमण्डल प्रशासन के नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासन की टीम ने सोमवार को लंबे अरसे के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मुख्य रूप से शहर के बेलहड़िया मोड़ से बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, नप ईओ राजेश झा सभी स्थानीय थाना के पुलिस बल के साथ सड़क पर जेसीबी के साथ सड़क पर उतरे और फुटपाथ को खाली कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार सामान समेटकर भागने लगे

    अतिक्रमण हटाओ टीम के सड़क पर उतरते ही फुटपाथी दुकानदार अपनी अपनी दुकान समेटकर भागते नजर आए। बेलहड़िया मोड़ पर अतिक्रमण हटाते हुए कई लोगो से जुर्माना भी वसूला गया।

    एसडीएम एवं एसडीपीओ ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    बेलहड़िया मोड़ से दुर्गा स्थान तक अतिक्रमण हटाने का दावा

    प्रशासन द्वारा बेलहड़िया मोड़ से दुर्गा स्थान तक अतिक्रमण हटाने का दावा किया गया है। लेकिन स्थानीय नागरिकों की माने तो बस स्टैंड से दुर्गास्थान तक अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति की गई है।

    अभियान में लोक स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार, टैक्स दरोगा कमलेश शुक्ला, प्रभारी सफाई निरीक्षक नारायण सिंह, सतीश कुमार सहित नप के सभी सफाईकर्मी शामिल थे।

    पटना में भी चला बुलडोजर

    प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर सोमवार को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान कई सामान जब्त करने के साथ करीब 70 हजार जुर्माना वसूला गया। आयुक्त ने नियमित अभियान चलाने और दोबारा अतिक्रमण नहीं हो, इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

    नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में जीपीओ से एक्जिबीशन रोड, जमाल रोड, बुद्धा पार्क से डाकबंगला, डाकबंगला से जीपीओ तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। दो ठेले और एक टेबल जब्त करने के साथ इस अंचल में 6,900 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

    पाटलिपुत्र अंचल में अटल पथ के दीघा पुल के नीचे से सब्जी मंडी होते हुए दीघा थाना तक सड़क के दोनों तरफ से अभियान चलाते हुए कई ठेले, गुमटी आदि जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों से 21 हजार जुर्माना वसूला गया। बांकीपुर अंचल में बारी पथ, हथुआ मार्केट एवं खेतान मार्केट से अतिक्रमण हटाया गया।

    यहां 17 हजार रुपये का जुर्माना अतिक्रमणकारियेां को भरना पड़ा। दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में रूपसपुर नहर से लक्ष्मी जगत पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाया गया। इस अंचल में 24,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। सभी अंचलों को मिलाकर कुल 69,400 रुपये जुर्माना वसूला गया।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना में यहां चलेगा बुलडोजर, खड़े रहेंगे अधिकारी; कई लोगों के उजड़ेंगे घर

    Nalanda News: नालंदा में इस जगह चलाया जाएगा बुलडोजर, कई दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी