Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda News: नालंदा में इस जगह चलाया जाएगा बुलडोजर, कई दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 12:16 PM (IST)

    Nalanda News नालंदा के हिलसा नगर परिषद के बाजार क्षेत्र में बुलडोजर चलाने की तैयारी है। यह अभियान सप्ताह में छह दिन चलेगा और जरूरत पड़ने पर बुलडोजर का भी उपयोग किया जा सकता है। अभियान के दौरान 11 दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है और नो पार्किंग जोन में पाए गए पांच ऑटो को जप्त किया गया है।

    Hero Image
    नालंदा में बुलडोजर चलाने की तैयारी (जागरण)

    संवाद सहयोगी, हिलसा। Nalanda News: नालंदा के हिलसा नगर परिषद के बाजार क्षेत्र में सड़क जाम की समस्या के समाधान को लेकर बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। यह अभियान प्रत्येक सप्ताह में छह दिन चलेगा। जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं। उक्त आदेश के आलोक में बुधवार को हिलसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

    अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किए जाने की जानकारी प्राप्त होते ही कई दुकानदार पहले ही अपनी दुकान समेट चुके थे।

    11 दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी

    लेकिन कई दुकानदार पूर्व की तरह ही फुटपाथ पर सामान निकाल कर अतिक्रमण कर रखे थे। दंडाधिकारी के रूप में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि वैसे 11 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है। अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। वही नो पार्किंग जोन में पाए गए पांच ऑटो को भी जप्त किया गया है। यह अभियान प्रतिदिन चलेगा।

    विदित है कि बीते 11 जनवरी को हिलसा शहर में सड़क पर हुए अतिक्रमण से जाम की समस्या के निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में ई रिक्शा, ठेला चालक , बस, सब्जी विक्रेताओं तथा दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से उत्पन्न जाम की समस्या से निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश जारी किए थे।

    जिसके अनुसार सभी बस, ट्रक का परिचालन मई से नए बस स्टैंड में और ई रिक्शा टेंपो का पड़ाव बुढ़वा महादेव स्थान, जोगीपुर रोड में रेलवे क्रॉसिंग के समीप निश्चित है।

    इसके संदर्भ में हिलसा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार को सभी ई रिक्शा, टेंपो का सूची तैयार कर नगर परिषद से निबंधन करने का आदेश दिया गया है।

    साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश भी दिए गए हैं।

    जुर्माना वसूलने का निर्देश

    इस अभियान में किए गए कार्य की पूरी रिपोर्ट प्रत्येक दिन अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। परिसीमा से बाहर दुकान निकले हुए दुकान की जिओ टेक फोटो के साथ जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया गया है।

    सुबह 6 से शाम के 9 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश वर्जित

    आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिहार रोड, वरुण तल, खाखी बाबा पुल, योगीपुर रोड मोड़ , एवं सूर्य मंदिर तालाब पर यह अभियान प्रतिदिन निश्चित रूप से चलाया जाए। सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

    इस अभियान में नगर परिषद प्रबंधक उज्जवल आनंद एवं नगर कर्मी शामिल थे। बता दें कि दैनिक जागरण लगातार इस मुद्दे को प्रकाशित करता रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 20 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा; पूरे 38 जिले होंगे कवर

    Bihar News: बिहार में मुखिया का बढ़ा पावर, अब सरकार की तरफ से मिली यह जिम्मेदारी; मंत्री ने दी जानकारी