Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gaya News: हाथ में हथकड़ी लगाए युवक ने लिया नियुक्ति पत्र, देखते रह गए लोग; जेल में रहकर पास की BPSC परीक्षा

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:27 PM (IST)

    BPSC Teacher गया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां 18 महीने से जेल में बंद विपिन कुमार को शिक्षक की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला। बेऊर जेल में रहते हुए उसने TRI-3 परीक्षा पास की और अब बिहार सरकार ने उसे शिक्षक नियुक्त किया है। विपिन कुमार हाथ में हथकड़ी लगाकर नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुंचे। विपिन कुमार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

    Hero Image
    नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से बाहर निकलते पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी पहने आरोपी बिपिन कुमार। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, गया। Gaya Teacher News: गया से एक अनोखा मामला सामने आया है। पटना बेऊर जेल में बंद आरोपी विपिन कुमार रविवार को पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी पहने बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे थे और अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉक्सो एक्ट के आरोपी विपिन बीपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर शिक्षक बने हैं। विद्यालय अध्यापक पद के लिए एक से पांच तक सामान्य विषय में इनका चयन हुआ है।

    बिहार के उद्योग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में पॉक्सो एक्ट के आरोपी विपिन कुमार को नियुक्ति पत्र मिला।

    नाबालिग छात्रा ने लगाया है आरोप

    आरोपी विपिन कुमार गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के रहने वाला है। वह पटना के दानापुर में एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक था। करीब डेढ़ वर्ष पहले उसी कोचिंग में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए दानापुर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।

    जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विपिन को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था और तब से वो न्यायिक हिरासत में पटना बेऊर जेल में बंद हैं।

    अदालत दोषी ठहराती है तो रद हो जाएगी नौकरी

    पॉक्सो एक्ट के आरोपी विपिन जेल में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखी और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा की तैयारी की और 18 महीने की कैद के दौरान उसने तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए परीक्षा दी और आखिरकार सफल हुए।

    उनकी मेहनत रंग लाई और वो शिक्षक पद के लिए चयनित हो गए। शिक्षक बने आरोपी विपिन ने बताया कि मेरे खिलाफ दर्ज मामला अभी भी न्यायालय में लंबित है। जब तक हमें अदालत से निर्दोष करार नहीं दिया जाता तब तक हमारी नियुक्ति पर संकट बना रहेगा।

    अगर अदालत हमें दोषी ठहराती है, तो नौकरी रद हो जाएगी। हालांकि हम पर छात्रा ने जो आरोप लगाया है वो पूरी तरह बेबुनियाद है। आरोपी विपिन कुमार ने कहा कि जेल में पढ़ने वाले दूसरे कैदियों को भी शिक्षा की रोशनी से रोशन करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Pawan Singh: पवन सिंह को मिल गई बड़ी राहत, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

    BPSC TRE 3.0: होली से पहले बीपीएससी परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेटों को मिल गई खुशखबरी, DM ने सौंपा नियुक्ति पत्र