Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC TRE 3.0: होली से पहले बीपीएससी परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेटों को मिल गई खुशखबरी, DM ने सौंपा नियुक्ति पत्र

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:49 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (तृतीय चरण) में उत्तीर्ण एवं सफलतापूर्वक काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को बक्सर में रविवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल एक दस्तावेज नहीं है बल्कि यह एक दायित्व है। यह एक संकेत है कि आप अब शिक्षा के क्षेत्र में एक सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बक्सर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (तृतीय चरण) में उत्तीर्ण एवं सफलतापूर्वक काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को रविवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

    इसके लिए सुबह 11:00 बजे से नगर भवन में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले में कुल 772 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है।

    जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार इनमें वर्ग 1-5 में कुल 286, वर्ग 6-8 में कुल 181, वर्ग 9-10 में कुल 206 एवं वर्ग 11-12 में कुल 99 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया।

    कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य के बच्चों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड समय में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

    एक अभ्यर्थी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपते डीएम अंशुल अग्रवाल। (जागरण)

    विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा प्रथम चरण में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की बहाली संपन्न हुई, जिसमें बक्सर जिले के कुल 1765 शिक्षकों को योगदान कराया जा चुका है।

    द्वितीय चरण में 96 हजार 823 शिक्षकों की बहाली संपन्न हुई, जिसमें बक्सर जिले के कुल 1106 शिक्षक अभ्यर्थियों को विद्यालयों में योगदान कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रारंभिक शिक्षकों में 56% महिलाएं हैं।

    कुल चयनित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षकों में 40% महिलाएं हैं। इसके साथ ही बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात सुधार कर 32:1 के अनुपात पर आ पहुंचा है।

    निष्ठा और ईमानदारी के साथ बच्चों का भविष्य संवारे शिक्षक

    जिलाधिकारी ने कहा कि एक शिक्षक सिर्फ पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाता, बल्कि वह छात्रों में जीवन मूल्य, चरित्र निर्माण, और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है। हमारे बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हमें अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नियुक्ति पत्र न केवल एक दस्तावेज है, बल्कि एक दायित्व है। यह एक महत्वपूर्ण संकेत है कि आप अब शिक्षा के क्षेत्र में एक सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं।

    जिला के प्रभारी मंत्री ने 553 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया

    वहीं, दूसरी ओर शेखपुरा बिहार के परिवहन मंत्री तथा शेखपुरा जिला के प्रभारी शीला मंडल ने रविवार को शेखपुरा में नव चयनित 553 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

    शेखपुरा डायट में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के साथ जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी, एडीएम शियाराम सिंह, जिला पार्षद ललन प्रसाद, एसडीएम राहुल सिंहा, डीईओ विनोद कुमार शर्मा, डीपीओ रवि शास्त्री भी शामिल हुए।

    नियुक्ति पत्र बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तृतीय चरण की शिक्षक चयन परीक्षा के सफल अभ्यार्थियों को दिया गया। इसमें पहली से पांचवीं के 261, छठी से आठवीं के 115, नौवीं से दसवीं के 143 तथा ग्यारहवीं से बारहवीं के 34 शिक्षक शामिल हैं।

    इसमें काफी संख्या महिला शिक्षकों की है, जिसमें कई उत्तर प्रदेश तथा बिहार के दूर-दराज के जिलों के हैं। नियुक्ति पत्र का वितरण शेखपुरा डायट में किया गया।

    नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए उनकी माता के बाद शिक्षक का दायित्व ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। आप बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, ताकि वे उच्च बुद्धि-कौशल के साथ अच्छे नागरिक भी बन सकें।

    मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश जी शिल्पकार की तरह बदहाल बिहार को सजाने-संवारने का काम कर रहे हैं। नीतीश के राज में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसे आधारभूत क्षेत्रों के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी काफी बदलाव आया है।

    महिलाएं चौका (रसोई) से निकलकर अब चौक (कामकाज) तक निकल रही हैं। बेटियों की पढ़ाई का ग्राफ 33 से चढ़कर 77 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को नीतीश कुमार का आभारी होना चाहिए। नीतीश कुमार ने ही महिलाओं को उनका वास्तविक हक दिलाया है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Teacher News: बिहार के 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 9 मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र

    BPSC TRE 3.0: बीपीएससी परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेटों को मिल गई एक और खुशखबरी, इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र