Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: स्कूल में हिंदी की जगह उर्दू में प्रार्थना, वीडियो बनाने वाले शिक्षक की पिटाई; 9 नामजद

    गया जिले के कोंच प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जमालपुर में उर्दू में प्रार्थना कराए जाने का वीडियो बनाने पर शिक्षक अजय कुमार सिंह की शनिवार को पिटाई की गई। पिटाई के बाद शिक्षक ने आंती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। यह घटना विद्यालय में पिछले एक वर्ष से उर्दू में प्रार्थना होने के दौरान हुई। थानाध्यक्ष ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।

    By Nagendra rahi Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 10 Mar 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    स्कूल में हिंदी की जगह उर्दू में प्रार्थना, वीडियो बनाने वाले शिक्षक की पिटाई

    संवाद सूत्र, कोंच (गया)। गया जिले के कोंच प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, जमालपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शबिहा खातून द्वारा विद्यालय में हिंदी की जगह उर्दू में प्रार्थना कराने का वीडियो बनाने वाले शिक्षक की शनिवार को विद्यालय परिसर में कुछ लोगों द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे एवं शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक की पिटाई की गई। पीड़ित शिक्षक अजय कुमार सिंह ने रविवार को आंती थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। स्कूल में पिछले एक वर्ष से यही प्रार्थना कराई जा रही है।

    शिक्षक अजय कुमार ने क्या कहा?

    राजकीय मध्य विद्यालय, जमालपुर में पदस्थापित शिक्षक अजय कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व से विद्यालय में हिंदी में चेतना सत्र व प्रार्थना होती थी। फिलहाल स्नातक शिक्षिका शबिहा खातून मध्य विद्यालय, जमालपुर में पदस्थापित हैं। वह मध्य विद्यालय, आंती से स्थानांतरित होकर आई हैं। अभी स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका हैं।

    वे चेतना सत्र एवं प्रार्थना हिंदी की जगह उर्दू में कराती हैं। शनिवार की दोपहर क्लास लेने के बाद अजय कुमार स्कूल के बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान नौ लोग आए और उनका नाम पूछते हुए कहा कि शनिवार को प्रार्थना का वीडियो बनाए हैं? जवाब में उन्होंने हां कहा। इतना बोलते ही वे उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे।

    'शिक्षक ने जब वीडियो बनाया तो...'

    इधर, ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में पूर्व से हिंदी भाषा में प्रार्थना कराई जाती थी। वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक शबिहा खातून उर्दू भाषा में प्रार्थना करा रही हैं। शिक्षक अजय ने जब इसका वीडियो बनाया तो उनके साथ मारपीट की गई।

    शिक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज

    इस संबंध में आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शिक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें जमालपुर निवासी मो. शोहराब, मो. जावेद, मो. ओबैद, मो. राशिद, मो. नन्हकू, मो. माजिद, मो. एहसान, मो. जिशान एवं मो. कैफ को आरोपित बनाया गया है।

    वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय जमालपुर में हुई घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। इस संबंध में कोंच के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी लेने के बाद कुछ बता पाएंगे। अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Gaya News: हवाला कारोबारी सुनील शर्मा के घर छापामारी, 1 करोड़ 6 लाख बरामद; आयकर विभाग ने हिरासत में लिया

    ये भी पढ़ें- Gaya News: गया में 20 फीट नीचे गिरा ट्रैक्टर, इंजन के नीचे दबे ड्राइवर और खलासी; खेत में मची चीख-पुकार