Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा: कॉपी व प्रश्न पत्र लेकर फिर भागा परीक्षार्थी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 04 Mar 2017 10:41 PM (IST)

    बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के गया जिले के एक परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी प्रश्नपत्र और कॉपी लेकर फरार हो गया है।

    बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा: कॉपी व प्रश्न पत्र लेकर फिर भागा परीक्षार्थी

    गया [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों के दिल में डर खत्म हो चुका है। इसकी बानगी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन देखने को मिल रही है। एक ओर जहां परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में अपने साथ चिट-पुर्जा लेकर जा रहे हैं, तो वहीं परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न-पत्र व कॉपी लेकर भागने का सिलसिला भी जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन महावीर इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र से पहली पाली की परीक्षा में एक परीक्षार्थी कॉपी व प्रश्न-पत्र लेकर परीक्षा हॉल से भागने में कामयाब रहा। इस परीक्षा केंद्र से शुक्रवार को पहली पाली में परीक्षार्थियों को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न-पत्र व कॉपी बांटी गई। इसी बीच कमरा नंबर-6 में एक बेंच पर परीक्षा देने के लिए आया एक परीक्षार्थी थोड़ी ही देर बाद परीक्षा हॉल से कॉपी के साथ प्रश्न-पत्र भी लेकर भाग निकला।
    वह सीधे परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर पहुंच गया। यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भी बिना कुछ बोले ही उसे जाने दिया। कॉपी लेकर भागने वाला परीक्षार्थी अशोक हाईस्कूल, परैया का छात्र मोहित कुमार बताया गया है। महावीर इंटर स्कूल के केंद्राधीक्षक तपेश्वर सिंह ने बताया कि हाईस्कूल परैया के मोहित कुमार सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न-पत्र व कॉपी लेकर भागा है।
    उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वीक्षक सभी परीक्षार्थियों से कॉपी लेने लगे, तो इसका पता चला। छात्र मोहित कुमार के पिता का नाम विजय प्रसाद बताया गया है। उसका रोल नंबर-700656 है।
    बता दें कि गुरुवार को भी लालू मंडल परीक्षा केंद्र व श्याम बाबू हाईस्कूल संयास आश्रम परीक्षा केंद्र, मानपुर से एक-एक परीक्षार्थी गणित विषय की कॉपी लेकर भागे थे। 
    परीक्षार्थियों की हरकत से उठने लगे व्यवस्था पर सवाल 
    मैट्रिक परीक्षा में लगातार दो दिन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों के कॉपी व प्रश्न पत्र लेकर भागने की घटना से जहां परीक्षा की शुचिता व केंद्रों की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं परीक्षार्थियों की हरकत अचरज में डालने वाली और सबकुछ सही न होने का इशारा करती नजर आ रही है।
    दरअसल, जब मैट्रिक परीक्षा के पारदर्शी व निष्पक्ष आयोजन को लेकर प्रशासन तमाम दावा कर रहा  किए जा रहे हों और परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्था की गई है तो आखिर किन परिस्थितियों में परीक्षार्थी केंद्रों से कॉपी लेकर भागने में सफल हो जा रहे हैं। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
    इससे तो यही लग रहा कि केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था के दावे सिर्फ दावे ही हैं। ये दावे हकीकत से कोसों दूर हैं, जो धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे। अन्यथा, ऐसी घटनाएं न हो पातीं। इसका मतलब तो यह भी है कि परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ दिखावे के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा के बीच में परीक्षार्थियों के जाने पर जांच नहीं किया जाना भी संशय में डालने वाला कृत्य है। कॉपी लेकर भागने की घटना परीक्षा में कोई खेल चलने का भी इशारा करती है।