Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: हाथ पकड़कर नीचे उतारने लगा... हमसफर एक्सप्रेस में यूपी की युवती से छेड़खानी, पेंट्रीकार का स्टाफ गिरफ्तार

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 08:44 AM (IST)

    हमसफर एक्सप्रेस में यूपी की युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में बुधवार को राजकीय रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एफआईआर पेंट्रीकार के एक स्टाफ के खिलाफ दर्ज किया गया है। स्कॉट पार्टी ने पेंट्रीकार कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मी मनोज कुमार बताया गया। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पू. चंपारण)। हमसफर एक्सप्रेस में लखनऊ से बापूधाम मोतिहारी के लिए सफर कर रही एक युवती के साथ छेड़खानी की गई। इस मामले में उत्तर प्रदेश की युवती ने बापूधाम मोतिहारी पहुंचने के बाद बुधवार को राजकीय रेल थाने में पेंट्रीकार के एक स्टाफ पर प्राथमिकी दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉट पार्टी ने पेंट्रीकार कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मी मनोज कुमार बताया गया। बापूधाम रेल थानाध्यक्ष श्रीधर कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए नरकटियागंज रेल थाना को भेज दिया गया है।

    परिवार के साथ सफर कर रही थी युवती

    युवती के मुताबिक, वह मंगलवार को गाड़ी संख्या- 15706 डाउन हमसफर एक्सप्रेस में लखनऊ से बापूधाम मोतिहारी तक परिवार के साथ सफर कर रही थी। बुधवार की सुबह हरिनगर-भैरोगंज के समीप ट्रेन रुकी थी।

    बेसिन के पास में वह ब्रश कर रही थी। इसी बीच पेंट्रीकार का एक कर्मी आया। उसकी वर्दी पर मनोज कुमार की नेम प्लेट थी। वह छेड़खानी करने लगा। इसके बाद हाथ पकड़कर नीचे उतारने लगा और मोबाइल नंबर मांगने लगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: बिहार के 9 जिलों की सीमा पर बनेंगे चेकपोस्ट प्वाइंट, इन लोगों को पकड़ेगी पुलिस, गड़बड़ी पर होगी जेल

    Jaipur to Patna Train: होली पर जयपुर से पटना आने वाले जान लें! ट्रेनों में लग चुकी है वेटिंग, एक बार देख लें ताजा स्थिति