Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 9 जिलों की सीमा पर बनेंगे चेकपोस्ट प्वाइंट, इन लोगों को पकड़ेगी पुलिस, गड़बड़ी पर होगी जेल

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 08:13 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में भी तैयारी तेज कर दी गई है। किसी भी तरह के अपराध से निपटने के लिए बिहार के 9 जिलों में चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। इन सभी चेकपोस्ट पर स्टैटिक सर्विलांस की टीम पूरी तरह से निगरानी रखेगी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम को चुनाव तिथि घोषित होने से लेकर मतदान की तिथि तक काम करने की जिम्मेदारी मिली है।

    Hero Image
    बिहार के 9 जिलों की सीमा पर बनेंगे चेकपोस्ट (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News Today: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था में जुट गया है। इसके लिए 44 स्थैतिक निगरानी दल(एसएसटी) एवं 42 फ्लाइंग स्कवायड (एफएस) टीम का गठन किया गया है। पटना के सीमावर्ती नौ जिलों की सीमा पर चेकपाेस्ट बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों को होगी जेल

    इन सभी चेकपोस्ट पर स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) मुस्तैद रहेगी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम चुनाव तिथि घोषित होने से लेकर मतदान की तिथि तक कार्य करेगी। वहीं अधिसूचना जारी होने के साथ एसएसटी क्रियाशील हो जाएगी। डीएम ने कहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा मतदाताओं को डराने, धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को एफएस और एसएसटी विफल करेगी।

    वहीं कोई गंभीर अपराध में पाया जाता है उसे फौरन गिरफ्तार किया जाएगा। फिर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें

    Muslim in Bihar: ये हैं बिहार के टॉप 5 मुस्लिम आबादी वाले जिले, इस शहर में तो हिंदू से भी अधिक है जनसंख्या

    इन 9 जिलों में 31 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे

    पटना के सीमावर्ती जिलों में अरवल, भोजपुर, सारण, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय व जहानाबाद हैं। इन सभी की सीमा पर कुल 31 चेकपोस्ट बनाए जाएं। मोकामा में चार व अन्य जगहों पर तीन-तीन चेकपोस्ट की व्यवस्था की जाएगी। यह टीम गाड़ियों की जांच-पड़ताल करेगी।

    आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। डीएम ने बताया है कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम विधानसभावार तीन-तीन जबकि स्टैटिक सर्विलांस टीम कहीं तीन तो कहीं उससे ज्यादा हैं। कुल 44 एसएसटी और 42 एफएस टीमें बनाई गई हैं। डीएम ने कहा कि मताधिकार पर किसी तरह का प्रभाव डालनेवालों पर सख़्त कार्रवाई करें।

    चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता होगी प्रभावी

    चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटा दिए जाएंगे। उम्मीदवारों पर विशेष नजर रखी जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को सजग और तत्पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि स्वच्छ, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अक्षरश: पालन करना है।

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'मैं नीतीश कुमार के साथ केवल...', तेजस्वी यादव ने गिनवाई मजबूरी, पिछली सरकार की खोल दी पोल