शुरू हुई तेजस्वी की जनादेश अपमान यात्रा, CM नीतीश को किया चैलेंज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोतिहारी से जनादेश अपमान यात्रा की शुरूआत की है। ...और पढ़ें
पूर्वी चंपारण [जेएनएन]। लालू के दोनों पुत्र, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई और राज्य के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ बिगुल फूंका है। आज से उन्होंने राजद के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ 'जनादेश अपमान यात्रा' शुरू की।
'जनादेश अपमान यात्रा' के प्रथम चरण में आज तेजस्वी, तेजप्रताप मोतिहारी पहुंचे, जहां ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित गांधी बाल उद्यान पहुंचे जहां से धरना देने के बाद तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने नीतीश के खिलाफ जमकर हमला बोला।
तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष मनाने का समय मिला। यह सिर्फ जनादेश का अपमान नहीं है। बल्कि बापू के विचारों का अपमान करने का काम आरएसएस और बीजेपी के लोगों ने किया है।
उन्होंने कहा कि आज से तीन महीने पहले मुख्यमंत्री जी के साथ सात किलोमीटर पैदल चलकर नीतीश जी के साथ इसी मूर्ति के सामने हमने संकल्प लिया था कि भारत का विकास हो। लेकिन, हमने इस गांधी जी की मूर्ति के नीचे जो संकल्प हमने लिया वह पूरा नहीं हुआ।
हम अपनी गलती सुधारने आए हैं कि जिस व्यक्ति के साथ हमने यात्रा की वह आरएसएस से मिल गया। हम आज यहां से श्रेष्ठ भारत बनाने का सपना साकार करेंगे। महात्मा गांधी से हम माफी मांगते हैं। चाहे भूल हुई हो, हम भूल को सुधारेंगे। हम आपकी विचारधार शांति का भाईचारा का उसे प्रचारित करेंगे।
ऐसी शक्तियां जो देश को तोड़ने का काम कर रही है। भाई-भाई को लड़ाने का काम कर रही है। आज वैसी शक्तियों से लड़ने का संकल्प लेना होगा। हम विश्वास दिलाते हैं कि प्रथम व्यक्ति जैसी सुविधा अंतिम व्यक्ति को मिले हम ऐसी कोशिश करेंगे। इस देश और बिहार को इस तरह के लोगों से बचाना पड़ेगा। सत्ता आए या जाए सत्ता साधारण चीज है।
हमें अब एकता परिचय सभी को देना होगा। इस देश को बचाने के लिए आप सभी को एक साथ होना होगा। हे बापू हमें पता नहीं था कि जिसके नेतृत्व में चल रहे वे आपके हत्यारे से हाथ मिला लेंगे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अहमद पटेल को शरद यादव ने दी बधाई, ले सकते हैं बड़ा फैसला!
धरना पर बैठने से पूर्व उन्होंने मोतिहारी के कचहरी चौक के पास स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची है। राजद कार्यकर्ता व नेता हाथी-घोड़ा और बाइक रैली लेकर यहां पहुंचे है। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लालू ने दिया बड़ा बयान- नीतीश शरद यादव पर करवा सकते हैं हमला
मंगलवार को यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी ने मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने संघमुक्त भारत की बात कही थी लेकिन वक्त आते ही बदल गए और अब जिनका विरोध करते थे उनकी ही गोद में जा बैठे हैं। नीतीश कुमार रणछोड़ हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।