Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: मोतिहारी कोर्ट स्टेशन पास के वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, गार्ड बोगी का कांच टूटा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    मोतिहारी में रेलवे सुरक्षा बल के जागरूकता अभियान के बावजूद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनाएं जारी हैं। मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के पास हुई ताजा घटना में गार्ड बोगी का शीशा टूट गया। रेलवे सुरक्षा बल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वंदे भारत ट्रेन पर पहले भी कई बार पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं।

    Hero Image
    मोतिहारी कोर्ट स्टेशन पास के वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, गार्ड बोगी का कांच टूटा

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बाद भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी (Stone Pelting On Vande Bharat) की घटना पर अंकुश नहीं लग पाया है।

    मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के समीप सोमवार की देर शाम एक बार फिर पत्थरबाजों ने वंदे भारत एक्सप्रेस को टारगेट करते हुए पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है। पत्थबाजी की घटना में गार्ड बोगी का कांच टूट गया। हालांकि, इस घटना में गार्ड को चोट नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या- 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन आने के क्रम में मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के किलो मीटर संख्या-164/22-24 के पास किसी अज्ञात ने पत्थर मार दिया। जिससे गार्ड बोगी सी-7, एनआर-241553 के दाहिने तरफ का गेट पर लगा शीशा टूट गया।

    इस घटना में किसी भी यात्री को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। घटना के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या- 864/25 दर्ज कर कर मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सौंपा है।

    वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की घटना एक नजर में

    • 27 जून को महवल व मोतीपुर स्टेशन के बीच
    • 29 जून को महवल व कपरपुरा स्टेशन के बीच
    • 09 जुलाई को सेमरा स्टेशन के समीप
    • 13 जुलाई को महवल स्टेशन के समीप
    • 21 जुलाई को सेमरा- सुगौली स्टेशन के समीप
    • 03 अगस्त को चकिया आउटर सिग्नल के समीप
    • 01 सितंबर को मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के समीप

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat: 70 की रफ्तार से दौड़ती जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत पर फिर पथराव, सहम गए यात्री

    यह भी पढ़ें- Train Ticket Discount: सस्ते में बुक हो जाएगा वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट, रेलवे की इस योजना का उठाएं लाभ