Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: 70 की रफ्तार से दौड़ती जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत पर फिर पथराव, सहम गए यात्री

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:32 PM (IST)

    भागलपुर में जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पंजवार रोड हॉल्ट के पास पथराव किया गया। शाम करीब 515 बजे हुई इस घटना में कोच सी-4 की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि किसी यात्री को चोट नहीं आई। रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पहले भी इस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं।

    Hero Image
    70 की रफ्तार से दौड़ती जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत पर फिर पथराव, सहम गए यात्री

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। 22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई। सोमवार की शाम करीब 5:15 बजे पंजवार रोड हॉल्ट के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। उस समय ट्रेन लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारहट से मंदारहिल की ओर बढ़ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक हुए इस हमले से ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

    पथराव का असर कोच संख्या सी-4 पर पड़ा। सीट संख्या 61 से 63, 65 से 67 और 70 से 72 के पास खिड़कियों पर पथराव किया गया। इनमें से आपातकालीन खिड़की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दूसरी खिड़की को हल्का नुकसान पहुंचा।

    राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। यात्रियों ने बताया कि अचानक तीन पत्थर जोरदार आवाज के साथ खिड़की पर आ लगे। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान सक्रिय हो गए।

    सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कोच का बारीकी से निरीक्षण किया और पथराव की जगह को चिह्नित करते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। मंदारहिल स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन निर्धारित समय पर थोड़ी देर के लिए रुकी, जहां यात्रियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

    मालदा रेल मंडल के DRM मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि आरपीएफ को सतर्क किया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सुरक्षा विभाग द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

    पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

    यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ हो। बीते 8 जून को भी भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत पर पत्थरबाजी की गई थी। उस समय दोपहर करीब 3:20 बजे टिकानी रेलखंड के पास हाट पुरैनी और टिकानी के बीच सी-7 कोच की 42 और 43 नंबर सीट की खिड़की पर पत्थर आकर लगा था, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया था।

    इससे पहले 14 अप्रैल को भी हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिनरगढ़िया (रामपुरहाट-दुमका रेलखंड) के पास पथराव हुआ था, जिसमें खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

    comedy show banner