Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Ticket Discount: सस्ते में बुक हो जाएगा वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट, रेलवे की इस योजना का उठाएं लाभ

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:52 PM (IST)

    रेलवे ने त्योहारी सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप स्कीम शुरू की है जिसमें वापसी टिकट पर 20% की छूट मिलेगी। यह सुविधा वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर उपलब्ध नहीं है। बुकिंग 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होगी और यह केवल कंफर्म टिकट पर ही मान्य है। टिकट आईआरसीटीसी ऐप से बुक किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम में नहीं मिलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस पर छूट

    जागरण संवाददाता, रायबरेली।  त्योहारी सीजन में घर लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने राउंड ट्रिप स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत यात्रियों को वापसी टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हालांकि यह छूट सभी ट्रेनों में लागू नहीं होगी। वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस जैसी विशेष ट्रेनों में यह लाभ नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की यह विशेष योजना दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा की बुकिंग पर छूट दी जाएगी, बशर्ते यात्री आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करें।

    छूट केवल वापसी टिकट के किराए पर मिलेगी।स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों में राउंड ट्रिप स्कीम के तहत बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि वंदेभारत व राजधानी एक्सप्रेस को इस योजना से बाहर रखा गया है। इसके अलावा बाकी सभी एक्सप्रेस और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में योजना का लाभ मिलेगा।

    रेलवे ने इस साल दिवाली और छठ पर कई विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिन्हें कंफर्म टिकट मिलेगा। वेटिंग टिकट पर यह सुविधा नहीं दी जाएगी। टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी। ऐप पर ''''फेस्टिवल राउंड ट्रिप'''' विकल्प चुनकर यात्री योजना के अंतर्गत टिकट बुक कर सकेंगे।

    बुकिंग के समय यात्रियों को आने और जाने दोनों यात्राओं के विवरण दर्ज करने होंगे। एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा। मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि वंदेभारत व राजधानी एक्सप्रेस पर त्योहार पर चलाए गए स्कीम लागू नही होगा।जिससे आने जाने वाले यात्रियों को पूरा किराया देना होगा।