Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raxaul News: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में भाभी की मौत; मां और दुल्हन की हालत गंभीर

    Updated: Sun, 11 May 2025 10:33 AM (IST)

    रक्सौल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दुल्हन और उसके परिजनों को टक्कर मार दी जिसमें दुल्हन की भाभी की मौत हो गई और दुल्हन और उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर ली है और चालक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर पुलिस और लोगों की भीड़

    जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। रक्सौल में शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दुल्हन और उसके परिजनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दुल्हन की भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दुल्हन और उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए रक्सौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चश्मदीद का बयान

    स्थानीय निवासी राजू सिंह ने बताया कि परिवार के लोग बाजार से शादी का सामान लेकर लौट रहे थे, तभी अचानक स्कॉर्पियो ने सामने से आकर टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग सड़क पर दूर तक गिर गए। इस हादसे में दुल्हन की भाभी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दुल्हन और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 

    सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़।

    स्थानीय लोगों में आक्रोश

    शादी से पहले हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने दोषी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

    स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर लगाया जाम।

    जाम की वजह से सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार।

    पुलिस का बयान

    थाना प्रभारी किशन कुमार पासवान ने बताया कि स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई है और चालक की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Road Accident: 12 घंटे में दो सड़क हादसे, दो शिक्षकों की मौत; 2 की हालत गंभीर

    Bhagalpur News: रामनगर में आग का ताडंव, 36 घर जलकर राख; गाय-बकरी भी झुलसे