Bihar Road Accident: 12 घंटे में दो सड़क हादसे, दो शिक्षकों की मौत; 2 की हालत गंभीर
दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन से कुचलकर एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक केवटी के एक उच्च विद्यालय में शिक्षक थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन की तलाश कर रही है। वहीं मुजफ्फरपुर के अहियापुर में भी सड़क हादसे में सीतामढ़ी की एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, दरभंगा/मुजफ्फरपुर। बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बेनीपुर मुख्य पथ नवटोल महावीर मंदिर के पास रविवार की अलसुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं, देर रात हुए एक और सड़क हादसे में सीतामढ़ी जिले के बथनाहा निवासी शिक्षक पूनम वर्मा की मौत हो गई।
बेनीपुर की ओर जाने के दौरान हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौर निवासी ललन यादव के पुत्र रवींद्र यादव (29) बाइक से बेनीपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार हो गया। रवींद्र यादव की बीपीएससी से केवटी के प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
मुजफ्फरपुर: अहियापुर में सड़क हादसे में सीतामढ़ी की शिक्षका की मौत
अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में कार और बस में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कार सवार महिला शिक्षका की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शनिवार की देर रात की है। सीतामढ़ी जिले के बथनाहा निवासी शिक्षक पूनम वर्मा पति अरविंद श्रीवास्तव के साथ पटना एयरपोर्ट पर बेटे को छोड़कर सीतामढ़ी जा रही थी, अस दौरान कार हादसे का शिकार हो गई।
अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर के पास कार के सामने से एक बस आ रही थी। बस अपना नियंत्रण खो बैठी और टाटा टिआगो कार में जोरदार टक्कर मार दी।
इससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शिक्षक पूनम वर्मा को गंभीर चोट आईं, आनन-फानन में उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पूनम वर्मा की मौत हो गई।
पूनम वर्मा के पति अरविंद श्रीवास्तव व चालक का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। जिस बस ने टक्कर मारी है। उस बस को अहियापुर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है।
ये भी पढ़ें
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।