पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में वाटर हार्वेस्टिंग पाइप से एक अज्ञात महिला का नग्न शव बरामद हुआ जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (पटना एयरपोर्ट) की नई टर्मिनल बिल्डिंग में शनिवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने वाटर हार्वेस्टिंग की पाइप काटकर महिला का नग्न शव बरामद किया। मृत महिला की आयु 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके शरीर पर जख्म के निशान भी हैं।
मोबाइल भी मिला
पाइप के पास ही पुलिस को एक मोबाइल भी पड़ा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। मृतका की पहचान करने की कोशिश जारी है। हवाईअड्डा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीआइएमएस भेज दिया है। परिस्थितियों से कयास लगाया जा रहा है कि महिला से दुष्कर्म कर हत्या की गई है।
एक महिलाकर्मी का सत्यापन अभी बाकी
सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि शव की पहचान की जा रही है। वर्तमान में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण में तीन ऐसी एजेंसियां काम कर रही हैं, जिनके अधीन महिलाकर्मी और महिला मजदूर सेवारत हैं।
हालांकि, अब तक सभी एजेंसियों का दावा है कि उनके यहां एक भी महिलाकर्मी की गुमशुदगी अथवा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने तीनों एजेंसियों की महिलाकर्मियों से संपर्क किया, लेकिन कोई भी इस आयु वर्ग की नहीं मिली। एक एजेंसी की महिलाकर्मी का मोबाइल आउट आफ रीच मिल रहा था।
कयास लगाया जा रहा है कि उसने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर रखा हो। यदि रविवार की सुबह तक उसका मोबाइल चालू नहीं हुआ तो पुलिस उसके घर पर दबिश देगी।
पांच घंटे तक मशक्कत करते रहे अभियंता
जिस 300 डायमीटर की पाइप में शव मिला था। सूत्र बताते हैं कि दोपहर चार बजे से वाटर हार्वेस्टिंग की पाइप को पानी टंकी से जोड़ा जा रहा था। काफी मशक्कत के बाद भी जब जलप्रवाह नहीं हुआ तो अभियंताओं ने जांच शुरू की। इस दौरान एक पाइप के अंदर कुछ होने की आशंका हुई। तब अभियंताओं ने हवाईअड्डा थाना पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अनु कुमारी मौके पर पहुंचीं। संदेह पर पाइप काटकर शव बाहर निकाला गया। मृत महिला ने नथुनी पहन रखी थी। अंदेशा यह भी है कि बाहर से किसी को मौज-मस्ती के लिए बुलाया गया था या मृत महिला यात्री हो सकती है? शव की पहचान होने तक कई तरह की आशंकाओं पर तफ्तीश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।