Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran: मधुबन में बूढ़ी गंडक नदी किनारे खेल रहे 4 बच्चे नदी में डूबे, 2 की मौत; मची चीख-पुकार

    Updated: Sat, 10 May 2025 10:03 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे खेलते समय चार बच्चे डूब गए जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे का शव बरामद हुआ है जबकि लापता बच्चे की तलाश जारी है। यह हादसा मधुबन थाना क्षेत्र के गुलाब खान गांव में हुआ। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता, थानाध्यक्ष संजीव मौआर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मधुबन। पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के गुलाब खान गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में खेलने के दौरान चार बच्चे डूब गए। उनमें दो को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। एक का शव निकाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, एक और बच्चे की खोज नदी के गहरे पानी में चल रही है। जानकारी के अनुसार चार बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे। इसी क्रम में एक बच्चा नदी में गिर पड़ा। यह देख बचाने गए तीन बच्चे भी नदी में डूब गए।

    गुलाब खां वार्ड संख्या 13 निवासी नौसाद आलम के नौ वर्षीय पुत्र मो. नासीर अहमद को नदी के गहरे पानी से नहीं निकाला जा सका है।

    निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

    वहीं, मो. आजाद के 10 वर्षीय पुत्र अरमान के शव को बाहर निकाल लिया गया है। मो. अंसार के 10 वर्षीय पुत्र अयान हासमी और मंजर आलम के 10 वर्षीय पुत्र आदिल आलम दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

    पैर फिसलने के कारण बच्चा नदी में गिर पड़ा। घटनास्थल पर सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता, थानाध्यक्ष संजीव मौआर, प्रखंड प्रमुख महेश पासवान, भेलवा पंचायत के सरपंच सरफुद्दीन आलम कैम्प किये हुए है।

    सीओ ने बताया कि एक बच्चे के शव को निकाले के लिए गोताखोर को बुलाया गया है। घटना की सूचना मिलते सभी बच्चों के घरों में कोहराम मचा है। गांव के लोग घटनास्थल पर जमे हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें-

    Patna News: बाढ़ में ट्रेनिंग के दौरान मेस का खाना खाने से बिगड़ी 50 शिक्षकों की तबीयत, 3 की हालत गंभीर

    Sitamarhi Road Accident: सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा, हाईवा ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मां-बेटा सहित 3 की मौत