Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi Road Accident: सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा, हाईवा ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मां-बेटा सहित 3 की मौत

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:01 PM (IST)

    सोनबरसा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना भूतही थाना क्षेत्र के दोस्तिया बाईपास पर हुई जहां एक हाईवा ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। मृतकों में चंदन कुमार बिना देवी और राजेंद्र महतो शामिल हैं। घायल उर्मिला देवी का मुजफ्फरपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हाईवा ने ई-रिक्शा को चपेट में लिया। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, सोनबरसा। भूतही थाना क्षेत्र अंतर्गत दोस्तिया बाईपास सड़क उस वक्त खून से रक्त रंजित हो गया जब एक हाईवा, ई-रिक्शा को लपेटे में लेकर कुचलते हुए सड़क के नीचे चला गया।

    घटनास्थल पर ही क्षत-विक्षत तीन शव और खून से सनी सड़क को देखने की हिम्मत लोग ठीक से नहीं कर पा रहे थे। घटना में तीन लोगों के मारे जाने और एक के घायल होने की जानकारी है।

    मृतकों की पहचान, सहियारा थाना क्षेत्र के मैबी निवासी राज किशोर प्रसाद का इंजीनियर पुत्र चंदन कुमार, उनकी मां बिना देवी और ई-रिक्शा का चालक राजेंद्र महतो के रूप में की गई है।

    ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे।

    जबकि इंजीनियर की चाची और भविछन प्रसाद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी का पैर कटने की सूचना है, उनके शरीर पर अन्य जगह भी चोट है, उनकी स्थिति भी नाजुक है, फिलहाल रेफर के बाद उनका इलाज मुजफ्फरपुर में जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में जा रहे थे सभी

    सभी लोग बथनाहा के मैबी से नेपाल एक शादी समारोह में जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वैशाली जिला निवासी हाईवा के चालक और वाहन के उप चालक को पकड़ कर भूतही थाना के हवाले कर दिया है।

    चालक ने बताया कि हाईवा से कन्हौली सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर गए थे, लौटने के दौरान यह घटना घटी है। भूतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने दल बल के साथ सभी मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, आगे की कारवाई जारी है ।

    भूतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, पूर्व उप प्रमुख जय किशोर साह ललित, राजद कार्यकर्ता राकेश कुमार और अन्य कई लोग, पुलिस के कई जवानों ने शव को वाहन में खुद से लादा और सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    वहीं, जख्मी महिला को तत्काल ही इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया। लोगों ने चालक और उप चालक को पकड़ा और संयम बरतते हुए दोनों को भूतही थाना के हवाले कर दिया। सड़क पर पुनः आवागमन चालू कराने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की भरपूर मदद की।

    यह भी पढ़ें-

    Ara News: शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 जवान की मौत

    Patna News: पटना में भीषण सड़क हादसा, पंजाब जा रही बस जेपी गंगा पथ पर वैन से टकराई; मच गई चीख-पुकार