पटना साहिब से फतेहगढ़ जा रही बस जेपी गंगा पथ पर पिकअप वैन से टकरा गई जिसमें आधा दर्जन सिख श्रद्धालु जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक 70 वर्षीय श्रद्धालु महेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। बस में सवार अन्य श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा में ठहराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Patna News: तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब से दर्शन करने के बाद सिख संगतों को लेकर पंजाब के फतेहगढ़ के लिए रवाना हुई बस गुरुवार की रात जेपी गंगा पथ पर पिकअप वैन से टकरा गयी। नौजर घाट और महावीर घाट के बीच सेतु पर हुई इस दुर्घटना में बस पर सवार यात्रियों में से लगभग आधा दर्जन सिख श्रद्धालु जख्मी हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सूचना पाकर प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल और आधा दर्जन से अधिक सेवादार व खाजेकलां थाना पुलिस घटना स्थल पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद सभी श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा में ठहराया गया है।
एक वृद्ध की हृदय गति रुकने से मौत
डीएसपी डा. गौरव कुमार ने बताया कि बस में सवार लगभग 70 वर्षीय पंजाब के फतेहगढ़ निवासी सिख श्रद्धालु महेंद्र सिंह अस्पताल से जब गुरुद्वारा लौट रहे थे तो रास्ते में उनकी तबियत बिगड़ी और हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी। दुर्घटना में वृद्ध को खरोच तक नहीं आयी थी।
उन्होंने बताया कि पिकअप वैन द्वारा अचानक ब्रेक लिए जाने से बस उससे टकरा गई। पदधारकों ने बताया कि दुर्घटना में बस के केबिन में बैठे 56 वर्षीय मोगां सिंह, 27 वर्षीय पुत्र चरणजीत सिंह और 42 वर्षीय रंजीत सिंह जख्मी हुए हैं। तीन चार अन्य संगत को मामूली चोट लगी है।
जख्मी संगत ने बताया कि तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप वैन जो बस के आगे जा रहा रहा था। वैन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिस कारण पीछे से आ रही बस की पिकअप वैन से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप वैन भी पीछे से क्षतिग्रस्त हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।