Potka News: बिजली कर्मियों को बंधक बना 5 घंटे तक चोरी करते रहे चोर, किसी को भनक तक नहीं लगी; फिर...
पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित सब स्टेशन में रात 12 बजे लगभग एक दर्जन का संख्या में पहुंचे चोरों ने बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर 15 लाख की चोरी की। चोर सुबह के 5 बजे तक कॉपर तार चुराते रहे। सुबह 6 बजे जब बिजली कर्मी वहां पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 10 से 12 की संख्या में आए अज्ञात चोरों ने खराब पड़े 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर 15 लाख रुपये मूल्य के कॉपर की तार की चोरी कर ली। यही नहीं दो बिजली कर्मियों समेत तीन लोगों को 5 घंटे तक बंधक बनाकर भी रखा।
रात 12 बजे पहुंचे चोर
हाता बिजली विभाग के सब स्टेशन में चोरी की जानकारी देते हुए हेल्पर नयन माल एवं सोनू कुंकल ने बताया कि रात के लगभग 12 बजे अचानक ट्रांसफार्मर में आवाज हुई।
स्विच बोर्ड ऑपरेटर सोनू कुंकल आवाज की वजह जानने के लिए बाहर निकला। तभी 4 से 5 की संख्या में अपराधियों ने पड़कर सबसे पहले उसे बंधक बना लिया।
दो बिजली कर्मियों समेत तीन लोगों को बनाया बंधक
इसके बाद उसे कार्यालय के अंदर ले गए, जहां पहले से ही ऑपरेटर नयन माल एवं उनका साला चंदन मानना थे। अपराधियों ने पहले सोनू को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद जब नयन माल ने वहां से निकलने के लिए दरवाजा खोला तो तीनों को 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने रस्सी से बांध दिया।
4,000 किलो कॉपर तार की चोरी
इसके बाद गैस कटर से ट्रांसफार्मर को काटकर लगभग 4,000 किलो कॉपर तार की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर में 5490 किलो कॉपर था।
5 बजे तक चोरी करते रहे
सोनू ने बताया कि सबसे पहले चोरों ने लाइन को शटडाउन किया, उसके बाद हम सभी को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह के 5 बजे तक चोर चोरी करते रहे।
सुबह के छह बजे सम्मान सरदार जब वहां पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का दरवाजा खुला है। साथ ही अन्य साथी फोन नहीं उठा रहे हैं।
सुबह 6 बजे हुई घटना की जानकारी
इसके बाद उन्होंने अंदर देखा कि दोनों बिजली कर्मी समेत तीन लोगों को रस्सी से बांधकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद सभी की रस्सी खोली गई। इस मामले को लेकर पोटका पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना की जानकारी पोटका विधायक संजीव सरदार को मिलने के बाद वे भी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल मामले का खुलासा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
ये भी पढ़ें
Dhanbad News: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण; गया जेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।