Chakradharpur में 38 दुकानों पर चला बुलडोजर, भीगी आंखों से गुहार लगाते रहे लोग; अधिकारियों ने एक नहीं सुनी
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे ने 38 दुकानें जमींदोज कर दी इसके लिए ठेके पर तीन बुलडोजर बुलाए गए थे। शनिवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चले इस बुलडोजर एक्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे जिससे की कोई रुकावट नहीं आ सके। रेलवे की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा कई बार उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन अधिकारी नहीम माने।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे ने बुलडोजर चलाकर सभी दुकानों को जमींदोज कर दिया। शनिवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चले इस बुलडोजर एक्शन में कुल 38 दुकानों को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया।
अपनी आंखों के सामने दुकानों को टूटता देख दुकानदार फरियाद लगाते रहे, उनके द्वारा थोड़े और समय की मांग भी की जा रही थी, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। बुलडोजर एक्शन के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।
मलबे में बदलीं दुकानें
जिस जगह पर पहले मार्केट, कॉम्प्लेक्स और दुकानें नजर आती थीं, अब वह स्थान सिर्फ दुकान के ढांचों के मलबे से भरा पड़ा है। दिन के 24 घंटे जहां चहल-पहल बनी रहती थी, अब वह जगह खामोश हो चुकी है। दुकानों को तोड़ने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी समेत कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
ठेके पर आए तीन बुलडोजर
दुकानों को ध्वस्त करने के कार्य में ठेके पर तीन बुलडोजर को लगाया गया था। यहां नजारा ऐसा था कि एक तरफ दुकानदार अपनी दुकान जल्दी जल्दी खाली कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ बुलडोजर का पीला पंजा दुकानों को रौंदते तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा था।
रोकने की गुहार लगाते रहे लोग
बुलडोजर एक्शन के दौरान मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस।
दुकानों पर बुलडोजर एक्शन के दौरान कई दुकानदार मीडिया के सामने भी आए और दुकानों पर बुलडोजर एक्शन कुछ दिनों के लिए रोकने कि अपील करने लगे।
दुकानदारों का कहना था कि उनके द्वारा हाईकोर्ट में रेलवे द्वारा उनकी दुकानों को तोड़ने के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है, जिस पर माननीय उच्च न्यायालय 22 जनवरी को दिशा निर्देश जारी कर सकता है।
न्यायालय के निर्देश के बाद कार्रवाई की मांग
दुकानदारों द्वारा न्यायालय के निर्देशों के बाद रेलवे द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही थी, लेकिन दुकानदारों की इस अपील को भी बुलडोजर के सामने रेलवे ने रौंद दिया और शाम ढलते-ढलते सभी 38 दुकानों को तोड़कर मलबे में तब्दील कर दिया।
इधर दुकानदार रेलवे से उन्हें दूसरी जगह बसाने की मांग कर रहे थे, लेकिन रेलवे ने दुकानदारों के सभी फरियादों को ठुकरा दिया है।
कार्रवाई पूरी करने के बाद देर शाम को डीआरएम तरुण हुरिया और इंजीनियरिंग विभाग के वरीय पदाधिकारी एक कार में सवार होकर मलबे का नजारा देखने पहुंचे।
रेल अधिकारी कार में ही बैठे रहे व पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। इस दौरान रेल अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और कोरस कमांडो मुस्तैद रहे।
ये भी पढ़ें
Bihar News: पटना में इस जगह पर चला बुलडोजर, अधिकारियों के आगे किसी की नहीं चली; जुर्माना भी वसूला
Jamshedpur News: जमशेदपुर के पास यहां चला बुलडोजर, 80 अवैध निर्माण जमींदोज; देखते रह गए लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।