Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पटना में इस जगह पर चला बुलडोजर, अधिकारियों के आगे किसी की नहीं चली; जुर्माना भी वसूला

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 01:24 PM (IST)

    राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके टीम के जाते ही स्थिति फिर वैसी ही हो जाती है। गुरुवार को अतिक्रमण हटाओं टीम ने एक ठेला एक बड़ी चौकी एवं दो टेबल जब्त की और 52000 रुपये जुर्माना भी वसूल किया। वहीं शुक्रवार को कई जगहों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।

    Hero Image
    पटना में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। तमाम प्रयासों के बाद भी राजधानी पटना के शहरी इलाके में अतिक्रमण लाइलाज बीमारी सा हो गया। अभियान पर अभियान, जुर्माना, जब्ती जैसी कार्रवाई के बाद भी सड़क का कुछ हिस्सा व फुटपाथ उनका है।

    • अतिक्रमणकारियों का नेटवर्क ऐसा है कि वह टीम के आते ही आगे तक संदेश प्रसारित कर देते हैं कि सामान हटाओ टीम आ रही है।
    • आगे वाले अपने ठेले गलियों में घुसा लेते हैं। जैसे ही टीम वापस जाती है, फिर से अस्थायी दुकानें सज जाती हैं।

    बुधवार को प्रशासन की उच्चस्तरीय बैठक के बाद सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दो बार गश्ती का निर्देश दिया गया। टीम निकली और अतिक्रमण स्वत: हटा भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क कितनी चौड़ी यह कुछ देर के लिए देखने को मिलता है, लेकिन टीम गई और स्थिति वही हो गई। बात शेखपुरा मोड़ से रूकनपुरा तक फ्लाईओवर के नीचे तीन किलोमीटर तक नेहरूपथ (बेली रोड) की हो रही है।

    यह क्षेत्र अतिक्रमण से कराह रहा है। फ्लाईओवर से शुरू होने से इसके अंतिम पाए तक कार, बाइक सवार एक समान रफ्तार में वाहन तक नहीं चला सकते। आपको कम से कम दो दर्जन बार वाहन रोकना पड़ेगा।

    इससे पेट्रोल के बर्बादी के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। सिर्फ रात में यह फ्लाईओवर के दोनों तरफ एक रफ्तार में वाहन चलाने का आनंद ले सकते हैं। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ है, फिर भी केवल वाहन चालक ही नहीं पैदल चलने वालों का सफर भी मुश्किलों भरा रहता है।

    कुछ स्थायी दुकानदार फुटपाथ पर अपना सामान लगा लेते हैं। और उसके आगे सब्जी-फल वाले ठेले या जमीन में अपना सामान लगा लेते हैं। अस्थायी दुकानदार फुटपाथ और सड़क पर अपना कारोबार करते हैं।

    जाहिर है रोजमर्रा की चीजें दिखेंगी तो बाइक-कार सवार रुकेंगे। बेतरतीब तरह से कार-बाइक लगने से स्थिति और बिगड़ जाती है। यही जाम की सबसे बड़ी वजह बन जाती है।

    गुरुवार को हुआ एक्शन

    प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर गुरुवार को शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चला।

    एक ठेला, एक बड़ी चौकी एवं दो टेबल जब्त की गई थीं। 52,000 रुपये जुर्माना भी वसूल गया था। अगले दिन यानी शुक्रवार को पूर्व की तरफ नेरूपथ अतिक्रमण की चपेट में आ गया।

    शुक्रवार को फिर चला बुलडोजर

    शहर में शुक्रवार को तीसरे दिन भी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 44,300 रुपये जुर्माना वसूला गया।

    जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार कंकड़बाग अंचल में पाटलिपुत्र खेल परिसर के चारों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। यहां से 9700 रुपये जुर्माना लिया गया।

    इन जगहों पर चला बुलडोजर

    • अजीमाबाद अंचल में एनएमसीएच से शीतला माता मंदिर तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। ठेला, चौकी, बेंच आदि जत करते हुए 7600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
    • वहीं नूतन राजधानी अंचल में शेखपुरा मोड़ से पिलर नंबर 40 तक और जीपीओ से स्टेशन, एक्जीबिशन रोड, डाकबंगला तक अतिक्रमण हटाया गया। यहां कई सामान जब्त किए गए और साढ़े चार हजार जुर्माना वसूला गया।
    • पाटलिपुत्र अंचल में दीघा पुल के नीचे से सब्जी मंडी होते हुए दीघा थाना एवं वहां से लौटते हुए दीघा पुल के नीचे तक अतिक्रमण हटाया गया। इस अंचल में 22,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
    • आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

    अतिक्रमण से लोग परेशान

    नेहरू पथ में जगदेव पथ मोड़ से आरा गार्डेंन तक स्थायी सब्जी मार्केट बन गई है। इस कारण यह स्थल जाम का मुख्य कारण बन गया है। जगदेव पथ में फुटपाथ और सड़क कब्जे में है। जिला प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ टीम आती है तो सभी अपनी दुकानें समेट लेते हैं। टीम के वापस जाते ही फिर दुकानें लग जाती हैं।

    तेज नारायण तिवारी

    नेहरू पथ में शेखपुरा मोड़ से रूपसपुर तक सड़क के दोनों तरफ सड़क पर दुकानें लगती हैं। वाहन भी खड़े रहते हैं। फुटपाथ दोनों तरफ है, लेकिन अतिक्रमण का शिकार रहता है। स्थायी दुकानदार दुकान बढ़ा लेते हैं तथा अस्थायी दुकानें लग जाती हैं।

    सुनील कुमार

    ये भी पढ़ें

    Jamshedpur News: जमशेदपुर के पास यहां चला बुलडोजर, 80 अवैध निर्माण जमींदोज; देखते रह गए लोग

    Bihar IAS Transfer: बिहार में आधा दर्जन IAS का ट्रांसफर, नामों की लिस्ट आई सामने; अब इस पद पर देंगे सेवा